Rewa News: रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा पुल से गिरी, तीन लोगों की मौत
Rewa Accident News: रीवा जिले के नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है

Rewa News: होली के त्यौहार के बीच रीवा में एक के बाद एक कई हादसे सामने आए लेकिन इसी बीच एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है जहां नेशनल हाईवे-30 पर ग्राम अगडाल के पास आज दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन तक सड़क से दूर जा गिरा.
ALSO READ: Mauganj News: कर्नाटक से भाग रहे चोर मऊगंज जिले में गिरफ्तार, कार चेक किया तो पुलिस रह गई हैरान
अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटरा की ओर से गढ़ जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार क्रमांक MP17CD 0450 अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई, कार में सवार तीनों व्यक्ति ग्राम गंभीरपुर, ग्राम पंचायत गढ़ के निवासी थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार बहुत तेज गति में थी और चालक ने पुल के ऊपर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सीधे नीचे जा गिरी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.
मौके पर गढ़ थाना पुलिस पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को निकालकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडेय ने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है.