Mauganj News: मऊगंज जिले में फिर आग का कहर, एक करोड़ से अधिक का नुकसान
Mauganj Fire News: मऊगंज जिले के खटखरी बाजार में फिर भड़की भीषण आग, पांच दुकानें जलकर खाक देर रात लगभग 2:00 बजे की बताई जा रही घटना

Mauganj News: मऊगंज जिले में आग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और एक बार फिर से आग का ऐसा तांडव देखने को मिला कि लगभग चार से पांच की संख्या में दुकानें जलकर राख हो गई, यह घटना जिले के खटखरी बाजार में देखने को मिली है, जहां रात लगभग 2:00 बजे जब सभी सो रहे थे तभी अचानक आग की खबर से भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया.
अपने-अपने घरों में सो रहे लोग जैसे ही बाहर निकलते हैं तो नजारा देखकर हैरान रह गए, क्योंकि कई दुकानें धू-धू कर जल रही थी, इस दौरान स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फिर खुद ही आग बुझाने के काम में जुट गए.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा पुल से गिरी, तीन लोगों की मौत
समान जलकर राख
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन आरोप है की सूचना मिलने के घंटे भर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तब तक सामान जलकर राख हो गया, आग किस वजह से लगी अभी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. आग लगने की इस घटना में एक करोड़ से अधिक का नुकसान भी हुआ है.
वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी पहुंचे और अधिकारियों को भी सूचित किया, इससे पहले भी खटखरी बाजार में ऐसी ही आग लगने की भीषण घटना सामने आई थी जिसमें आठ दुकानें जलकर खाक हो गई थी. लेकिन एक बार फिर से खटखरी बाजार में आग लगने की खबर से लोग दहशत में है.
2 Comments