Mauganj News: बोरिंग मशीन ने जमीन पर सो रहे दो मजदूरों को रौंदा, 1 की मौत एक कर रहा अस्पताल में जिंदगी से संघर्ष
मऊगंज जिले में बोरिंग मशीन चालक ने जमीन में सो रहे दो मजदूरों को रौदा, 1 की मौत एक अस्पताल में कर रहा जिंदगी से संघर्ष
Mauganj News: मऊगंज जिले में बोरिंग मशीन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां जमीन पर सो रहे दो मजदूरों को रौद दिया जिसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दूसरा अस्पताल के बिस्तर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
यह पूरी घटना मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत भुअरी मूर्तियां गाव मे घटित हुई है, जहां बोरिंग मशीन क्रमांक KA01AD3209 जो हनुमना थाना क्षेत्र के भुअरी मूर्तियां गांव प्राइवेट बोर करने गई थी, रात में जहां चालक बोरिंग मशीन के केबिन में सो गया वहीं बोरिंग मशीन कर्मचारी पुष्पराज बैगा पिता कामता बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी चौफाल थाना जमोड़ी जिला सीधी और उसी गाव के निवासी विष्णु बैगा पिता बृजेश वैगा उम्र 26 वर्ष जमीन में सो रहा था.
रात मे बोरिंग मशीन चालक की जैसे ही नीद खुली तो वह बोरिंग मशीन स्टार्ट करते हुए जमीन में सो रहे मजदूरों के ऊपर से मशीन आगे बढाकर रौंद दिया, जिससे पुष्पराज बैगा की जहां घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं विष्णु बैग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हनुमना के डॉक्टरों ने गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है. जहां घायल विष्णु बैग जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
पुलिस ने मशीन को किया जप्त
बोरिंग मशीन के द्वारा मजदूरों को रौंदने की जानकारी जैसे ही हनुमना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बोरिंग मशीन को जप्त करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
One Comment