Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, Third Rail Line से 35 लाख यात्रियों को मिलेगी राहत

Third Rail Line के बन जाने से कई लाख यात्रियों की तेज और आसान हो सकेगी. इसके अलावा रेलवे को भी इससे ज्यादा फायदा होगा.

WhatsApp Group Join Now

MP Third Rail Line: मध्यप्रदेश में कटनी-बीना रेलखंड में अब जल्द ही, दो नही बल्कि तीन लाइनों में सरपट ट्रेने दौड़ेंगी. लगभग 263 किलोमीटर लंबे इस रूट में थर्ड रेल लाइन का कार्य पूरा हो चुका है. रेल संरक्षा आयुक्त मध्य वृत (सीआरएस) द्वारा 6 व 7 जनवरी को इस ट्रैक का जायजा लिया जाएगा, स्पेशल ट्रेन से ट्रैक की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी, इसके बाद ही इस रूट पे ट्रेन चलना शुरू होंगी.

Katni-Bina Third Rail Line से इन्हें होगा फायदा

कटनी-बीना रूट में थर्ड रेल लाइन के बन जाने से कोयला परिवहन के साथ-साथ इस रूट से आने-जाने वाले लगभग 35 लाख यात्रियों की यात्रा काफी आसान हो सकेगी और उनका काफी समय बचेगा. इसके अलावा रेलवे को भी ज्यादा राजस्व मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Shankh Airways: टेंपो चलाकर खड़ी कर दी उत्तप्रदेश की पहली एयरलाइन

कोल रुट होने के कारण इसे काफी व्यस्त रूट माना जाता है. थर्ड रेल लाइन चालू होने से रूट की व्यस्तता काफी कम हो जाएगी जिससे माल एवं यात्रियों का आवागमन सरल एवं सुगम बन जायेगा.

यह भी पढ़ें: The World’s Largest Energy Park: इस बॉर्डर के पास बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा एनर्जी पार्क, स्पेस से भी दिखाई देगी भारत की ये ताकत

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!