Mauganj News: मऊगंज में साइबर ठगी की हैरान करने वाली घटना, फोन उठाते ही खाते से कट गए 2 लाख 31 हज़ार रुपए.
Mauganj Cyber Fraud News Today: मऊगंज में साइबर फ्राड का बड़ा मामला, बरहटा निवासी युवक के दो बैंक खातों से 2.31 लाख गायब, पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

Mauganj News: मऊगंज जिले में साइबर फ्रॉड का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित ने ना ही किसी लिंक को क्लिक किया, ना ही कोई फाइल डाउनलोड की, बस एक फोन कॉल उठाते ही उस व्यक्ति का पूरा खाता साफ हो गया.
मऊगंज थाना क्षेत्र के बरहटा गांव निवासी रावेन्द्र कुमार यादव के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन कॉल आता है, रावेन्द्र बताते हैं कि जैसे ही उन्होंने फोन उठाया तो उनसे पूछा गया की इंग्लिश के लिए एक दबाए और हिंदी के लिए दो दबाए, रावेन्द्र ने कहा कि मैं हिंदी के लिए जैसे ही दो दबाया वैसे ही मेरे फोन का नेटवर्क गायब हो गया.
रावेन्द्र को यह सब कुछ पहले तो सामान्य लगा, लेकिन अगले दिन जब वह पैसा निकालने के लिए बैंक जाते हैं तब उनके खाते से पैसा गायब था, पीड़ित के अनुसार उनके इंडियन बैंक मऊगंज शाखा के खाते से 2 लाख 27 हजार 812 रूपये और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मऊगंज के खाते से 3 हजार 987 रुपये निकाल लिए गए थे.
ALSO READ: Ladli Bahna Yojana: लाडली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव इस तारीख को करेंगें पैसे ट्रांसफर
रावेन्द्र ने बड़ी मुश्किल से यह पैसा किसी काम के लिए इकट्ठा किया था, लेकिन एक फोन कॉल उठाते ही उनके खाते से पैसा साफ हो गया, जिसके बाद पीड़ित ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए मामले में तत्काल जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पूरी राशि वापस दिलाने की मांग की है..
आपको बता दें कि इन दिनों पूरे देश भर में डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती चली जा रही है, लेकिन पूरी सरकार और सिस्टम हाथ पे हाथ रखें चुपचाप बैठा हुआ है, हर रोज कई मासूम लोग साइबर ठगी का शिकार होकर अपने जीवन भर की पूंजी गवा रहे हैं
ALSO READ: MP News: परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, अब हेड कॉन्स्टेबल काटेंगें चालान.