Madhya Pradesh

एमपी में जल्द शुरू होगा CM Pragati Portal, अब समय पर हुआ करेंगी विकास योजनाएं,

मध्यप्रदेश मोहन सरकार जल्द ही CM Pragati Portal शुरू करने जा रही है. इस पोर्टल में प्रदेश में चल रही सभी बड़ी विकास परियोजनाओं की निगरानी की जा सकेगी.

WhatsApp Group Join Now

CM Pragati Portal: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार जल्द “सीएम प्रगति पोर्टल” लॉन्च करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रगति पोर्टल की तर्ज पर इस पोर्टल को विकसित किया जा रहा है. मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने बताया कि इस पोर्टल को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और जल्द ही जनता के बीच मे लॉन्च किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने सीएम हाउस में राष्ट्रीय परियोजनाओं पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में चल रहे 50 करोड़ से लेकर 500 करोड़ तक की सभी बड़ी परियोजनाओं को वन एवं पर्यावरण सहित अन्य जरूरी अनुमतियां दिलाने के साथ-साथ उनकी नियमित निगरानी भी की जा सकेगी. इस पोर्टल से परियोजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति आएगी.

97 प्रतिशत कार्य अपने समयसीमा में पूरे

मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर-मनमाड रेल परियोजना जैसी कई योजनाओं की प्रगति, CM Pragati Portal के माध्यम से सुनिश्चित हुई है. पोर्टल पर दर्ज मामलों का समाधान समय पर किया जा रहा है अभी तक 97% कार्य अपने तय समय सीमा के अंदर पूरे हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: MP Police Protest: एमपी में ट्रेड पुलिस जवानों का छलका दर्द, महाकाल के दरबार में अर्पित किया पत्र, अफसरों की गुलामी का लगाया आरोप

अब तक 209 बड़ी परियोजनाएं CM Pragati Portal पर दर्ज

CM Pragati Portal को लेकर अब तक 50 उच्चस्तरीय बैठकें हो चुकीं हैं. मध्यप्रदेश की 209 बड़ी परियोजनाएं इस पोर्टल पर दर्ज हैं. 108 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, और अभी भी 101 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रो-एक्टिव गवर्नेंस और समयबद्ध क्रियान्वयन की सोच का यह एक बड़ा उदाहरण हैं.

यह भी पढ़ें: MP News: परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, अब हेड कॉन्स्टेबल काटेंगें चालान.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!