OnePlus का ये दमदार स्मार्टफोन 23 जनवरी को भारत में मचाएगा तहलका, देखें फीचर्स
OnePlus 12R : वनप्लस का OnePlus 12R स्मार्टफोन भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। यह फोन OnePlus Ace 3 का रीब्रांडेड वर्जन है जिसे चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं इसका लॉन्च से पहले फोन के नए रेंडर लीक हो गए हैं, जो डिज़ाइन में OnePlus Ace 3 जैसा दिखता है। टिपस्टर रोलैंड क्वांड्ट (@rquandt) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रेंडर्स को लीक किया है, जिसमें फोन ब्लू और ब्लैक शेड में नजर आ रहा है। इस फोन में पंच होल डिजाइन और डिस्प्ले में बेहद पतले बेज़ेल्स हैं।
OnePlus 12R Euro model (which looks just the Chinese Ace 3 it is) 1/2 pic.twitter.com/RbyFfLlRSS
— Roland Quandt (@rquandt) January 11, 2024
OnePlus 12R Specification
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 23 जनवरी को कंपनी स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ नाम के एक ग्लोबल इवेंट में फोन लॉन्च करने वाली है। जिस दिन OnePlus 12R को शुरुआती वेरिएंट 8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ 40 हजार रुपये में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।OnePlus 12R फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आने वाला है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAH की बैटरी हो सकती है।
OnePlus 12R Features
इसके प्राइमरी लेंस के तौर पर बैक पर 50MP का Sony IMX890 सेंसर होगा, जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। इसके साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप में 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस और सेल्फी के लिए 16MP के कैमरे के साथ आने वाला है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर चलेगा। इसमें 6.82-इंच LTPO AMOLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR10+ को सपोर्ट करता है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, जानें क्यों?
One Comment