Business NewsLatest News

Sela Tunnel: भारत के अरुणाचल में बनी दुनिया की सबसे बड़ी टनल, अब चीन की चालाकी खत्म

दुनिया की सबसे लंबी टनल का उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. सेला टनल ( Sela Tunnel) का उद्घाटन अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में किया गया है जिसके बाद चीन के होश उड़ाने वाले हैं.

Sela Tunnel: दुनिया की सबसे बड़ी डबललेन सड़क बाली टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार की किया जा चुका है. इस टनल के बनकर चालू हो जाने के बाद चीन काफी टेंशन में होगा, क्योंकि यह टनल भारत और चीन सीमा के काफी पास में है.

Sela Tunnel: भारत के अरुणाचल में बनी दुनिया की सबसे बड़ी टनल, अब चीन की चालाकी खत्म

सेला टनल के चालू होने से  सैनिकों को बड़ी मदद मिलने बाली है. अब भारतीय सैनकों को बॉर्डर से आने जाने के साथ साथ कोई भी सामान को लाने और ले जाने में काफी सहूलियत होगी. इस टनल का मकसद भी भारतीय सैनिकों को दुश्मनों को बिना जानकारी हुए बॉर्डर पर पहुंचाना.

New Vande Bharat Train 2024: मध्य प्रदेश को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

दुनिया की सबसे बड़ी डबल लेन बाली टनल है ‘Sela Tunnel’

यह टनल दुनिया की सबसे बड़ी डबल लेन बाली टनल है, जो 13,000 फिट की ऊंचाई पर बनी है.
इस टनल के बन जाने से भारतीय सैनिकों को बॉर्डर पर पहुँचने में समय कम लगेगा साथ ही जो वाहन उस रास्ते से गुजरते है, उनका भी सफर 90 मिनट कम हो जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इस टनल से चाइना बॉर्डर की दूरी 10 किलोमीटर तक कम हो जायेगी. इस टनल के बन जाने से तवांग और दिरांग के बीच की दूरी भी लगभग 12 किलोमीटर तक कम हो जाएगी.

MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट में मध्य प्रदेश के अन्नदाताओं को बड़ी खुशखबरी, MSP को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Sela Tunnel प्रोजेक्ट का खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 फरवरी 2019 को इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी. इस टनल को बनाने में 825 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस टनल मे कई सुविधाओं का काफी ध्यान रखा गया है साथ ही सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए है जैसे फायर ब्रिगेड सिस्टम, हर जगह वेंटीलेशन की व्यवस्था.
सेला टनल में लाइटिंग की भी काफी व्यवस्था की गई है.Sela Tunnel: भारत के अरुणाचल में बनी दुनिया की सबसे बड़ी टनल, अब चीन की चालाकी खत्म

हर मौसम में काम आएगी Sela Tunnel

खराब मौसम के कारण आस पास के राज्यों के लोग काफी परेशान हुआ करते थे. प्रतिकूल मौसम में लोगों  का आना जाना बड़ा मुश्किल हो जाता था लेकिन सेला टनल के बन जाने से आसपास के राज्यों के लोगों को अब काफी राहत मिलेगी साथ ही यह टनल भारतीय सैनिकों के आवागमन को काफी सुरक्षित और सरल बना देगी.

Best Business Idea For Women: महिलाओं के लिए सबसे उत्तम बिजनेस, इस बिजनेस को शुरू कर महीने में कमाए 50 हजार

Sela Tunnel से चीन को टेंशन

इस टनल के बन जाने से चाइना काफी परेशान हुआ होगा क्यों कि यह टनल भारतीय सीमा से काफी पास में हैं. अब भारतीय सैनिकों को भारतीय सीमा में पहुँचने में बहुत कम समय लगेगा जो चीन कभी नही चाहेगा. चीन हमेशा भारतीय सीमाओं को कब्जा करने में लगा रहता है और भारतीय सेना की गाड़ियों के आवागमन पर नजर रखता था लेकिन सेला टनल (sela tunnel) के बन जाने से अब यह संभव नही होगा जिससे उसकी टेंशन बढ़ जाएगी.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!