New Vande Bharat Train 2024: मध्य प्रदेश को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
Khajuraho Hazrat Nizamuddin New Vande Bharat Express Train | मध्य प्रदेश को मिली चौथी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

New Vande Bharat Train 2024: मध्य प्रदेश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई जाएगी. पीएम मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया.
रीवा और मऊगंज जिले की इन शराब दुकानों का हुआ टेंडर, देखिए कितने में लगी बोली
खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Khajuraho Hazrat Nizamuddin Vande Bharat Express Train) सुबह 9:15 पर खजुराहो रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और दोपहर 2:55 पर ग्वालियर आएगी. यह मध्य प्रदेश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इसी के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 85000 करोड़ रुपए से अधिक की 6000 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है.
कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बताया कि यह पिछले 100 साल के रेलवे इतिहास का सबसे बड़ा कार्यक्रम है आगे उन्होंने कहा कि आज जो लोकार्पण हुआ है वह वर्तमान के लिए और जो शिलान्यास हुआ है वह उज्जवल भविष्य के लिए है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने रेल को अलग बजट से निकलकर भारत सरकार के बजट में डाल दिया है. इससे रेलवे को विकास के लिए और अधिक राशि मिल सकेगी. खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए काफी दिनों से मांग चली आ रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए इस मांग को पूरा कर दिया क्या है इस ट्रेन से लाखों लोगों का फायदा होने वाला है.
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/Gzq6Chf505
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2024
One Comment