Madhya Pradesh

MP News: कोरोना काल के दौरान हुआ बड़ा घोटाला, EOW ने CMHO और ADM सहित कई अन्य पर दर्ज किया मामला

कोरोना काल के दौरान 61 गुना अधिक रेट पर खरीदी गई मशीनें, EOW ने कई अधिकारियों पर दर्ज किया मामला, जांच शुरू

MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना कल के दौरान हुए बड़े घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ई ओ व ने बड़ी कार्यवाही की है इस मामले में EOW ने CMHO और ADM सहित कई अन्य पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. बता दे की एक तरफ जहां कोरोना महामारी से लाखों लोग अपनी जान गवा रहे थे वही एमपी में दवाइयां और मेडिकल उपकरण के नाम पर घोटाले किए जा रहे थे.

Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा सीट हुई कम तो हिल सकती है सीएम की कुर्सी.? चिंता में मोहन यादव

इस मामले में EOW ने CMHO अनूपपुर डॉक्टर बीडी सोनवडे, रामखेलावन पटेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर और ADM अनूपपुर बीड सिंह के रहते हुए घोटाले की बात कही है. EOW की जांच टीम ने कई बड़े खुलासे किए हैं. ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया कि वर्ष 2019 और 22 में खरीदे के उपकरण में भ्रष्टाचार हुआ है मशीनों की कीमतों को 61 गुना अधिक रेट पर खरीदी की गई है एवं पब्लिक हेल्थ कॉरपोरेशन के रेट को दरकिनार किया गया.

7 करोड़ की बजट में सिर्फ 778 उपकरण खरीदे गए जिन उपकरण की कीमत मात्र 11000 रुपए थी उसे ₹17000 में खरीदा गया वही 68 रुपए की RF किट को 4156 रुपये में खरीद गया था. इसके अलावा EOW की टीम ने उपकरण सप्लाई की तीन फर्म के पांच संचालकों के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Rewa News: निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 22 अधिकारी कर्मचारियों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!