Mauganj News: सोशल मीडिया पर गिरफ्तार नहीं कर सकता कोई भी अधिकारी – मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर
मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइबर क्राइम को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन, साइबर ठगी से बचने बताए गए उपाय
Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइबर क्राइम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए गए, मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के द्वारा 6 दिसंबर को इस कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया.
कार्यशाला में मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय, एसडीओपी अंकिता सूल्या ने साइबर अपराध से कैसे बचा जा सकता है इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज अलग-अलग तरह के साइबर फ्रॉड हो रहे हैं डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं भी घटित हो रही है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले के इन स्टोन क्रेशरों पर ताला लगाएगी सरकार, जानिए क्या है वजह
सोशल मीडिया पर कभी भी नहीं होती गिरफ्तारी
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने बताया कि यह बात सभी को मालूम होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति अगर खुद को सरकारी अधिकारी बताता है तो वह आपको फोन कॉल के माध्यम से ना तो धमकी दे सकता है और ना ही सोशल मीडिया पर गिरफ्तार कर सकता है, ऐसे लोगों से सावधान रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें.
मऊगंज जिले में आयोजित हुई साइबर फ्रॉड को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने कहा सोशल मीडिया पर नहीं होती गिरफ्तारी pic.twitter.com/a8OfJVGXhQ
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) December 6, 2024
ओटीपी से पैसा आता नहीं है बल्कि जाता है
साइबर ठगी के संबंध में जानकारी देते हुए मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने कहा कि ओटीपी के माध्यम से पैसा आपके खाते से कटता है, ना की पैसा आता है अगर कोई भी व्यक्ति पैसा भेजने के नाम पर आपसे ओटीपी की मांग कर रहा है तो निश्चित तौर पर वह साइबर ठग हो सकता है.
मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी उन्होंने कहा कि लोग जागरूक रहें और सतर्क रहें, इससे साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं में लगाम लगाया जा सकता है, अगर कोई भी घटना घटित होती है तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
ALSO READ: Mauganj News: राजस्व महाअभियान में लापरवाही, एक पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज दो को कारण बताओं नोटिस
आपके आधार कार्ड से हो सकता है फ्रॉड
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर ने साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यदि आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से कोई सिम लेने जाते हैं तो अगर दुकानदार एक से ज्यादा बार आपका फिंगरप्रिंट लेता है तो हो सकता है कि वह आपके नाम से कई अन्य सिम भी रजिस्टर कर रहा हो. ऐसे में आपको सिम लेने के समय सतर्क रहने की जरूरत है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगर आपको जरा सा भी संदेह है कि आपके आधार नंबर से कोई दूसरी सिम भी चल रही है तो ऐसे में आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं,
इस वेबसाइट पर जाने के बाद जैसे ही आप अपना आधार नंबर इंटर करेंगे तो आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपके आधार कार्ड से कितनी सिम एक्टिवेट है इतना ही नहीं इस वेबसाइट के माध्यम से आप कंप्लेंट भी रजिस्टर कर सकते हैं.
ALSO READ: Rewa News: गोरेलाल का जज्बा देख हैरान रह गई रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, भेंट किया लैपटॉप
मोबाइल चोरी होने पर यहां करें शिकायत
अगर आपका मोबाइल फोन कहीं गायब हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने मोबाइल के गुम होने की कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ-साथ अपने मोबाइल का IMEI नंबर डालना होता है,
इसके माध्यम से आपके मोबाइल को ऑनलाइन ट्रैस भी किया जा सकता है और आप खुद से ही अपने मोबाइल फोन को ब्लॉक भी कर सकते हैं ताकि आपके मोबाइल फोन के भीतर मौजूद आपकी निजी जानकारी का गलत उपयोग ना हो पाए.
2 Comments