Business News

Toyota Cars Waiting Period: टोयोटा की गाड़ी लेना है तो पहले जान लीजिए कितना करना पड़ेगा इंतजार

टोयोटा की गाड़ियों को खरीदने पर किस गाड़ी पर कितना वेटिंग पीरियड है और कितने महीने तक इंतजार (Toyota Cars Waiting Period) करना पड़ेगा आइये जानतें हैं.

Toyota Cars Waiting Period: घरेलू बाजार में अगर आप गाड़ी लेने बाले है तो आज के दौर कुछ गाड़ियों पर कई सारे लोगों को इस बात की चिंता जरूर रहती है कि उनकी पसंद की गई गाड़ी की डिलिवरी कब मिलेगी. अगर आप टोयोटा की किसी गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो खरीदने से पहले जान लीजिए किस गाड़ी (Toyota Cars) पर कितना इंतजार करना (Toyota Waiting Period) पड़ सकता है.

Waiting Period on Toyota Cars: आइए जानतें है की टोयोटा की किस गाड़ी मे कितना इंतजार करना पड सकता है 

ALSO READ: Renault Duster 2025: जल्द होगी रेनो डस्टर लांच, टेस्टिंग के दौरान पहली झलक आई सामने, जानें डिटेल

Toyota Fortuner Waiting Period

आज घरेलू बाजार की सबसे ज्यादा पॉपुलर रहने बाली एसयूवी फार्च्यूनर को खरीदने जाते हैं तो आपको इस गाड़ी में वेटिंग पीरियड देखने को जरूर मिलता है. आपको बता दें कि Toyota Fortuner में 1 से 2 महीने की वेटिंग पीरियड मिल रही है.

Toyota Vellfire Waiting Period

अगर आप गाड़ियों के बारे में जानकारी रखते हैं तो टोयोटा की प्रीमियम फील और कम्फर्ट के लिए जानी जाने बाली गाड़ी वेलफायर (Toyota Vellfire) में आपको 7 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इस गाड़ी को फ़िल्म अभिनेता या अभिनेत्रियों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

ALSO READ: New Generation Maruti Dzire: इंतजार होने बाला है खत्म, लांच होने बाली है नई डिजायर, जानें फीचर्स

Toyota Camry Waiting Period 

Toyota के पास सेडान कार के तौर पर कैमरी आती है. अगर आप इस सेडान (Toyota Camry) के वेटिंग पीरियड के बारे में जानना चाहतें हैं तो इस सेडान में 1 महीने की वेटिंग पीरियड मिल रही है.

Toyota Innova Hycross

टोयोटा की  को प्रीमियम फील और कंफर्ट के लिए जाना जाता है. इस गाड़ी के नॉर्मल पेट्रोल वेरिएंट में 6 महीने और हाइब्रिड वेरिएंट में 11 महीने की वेटिंग पीरियड मिलती है.

ALSO READ: Maruti Dzire G NCap Crash Test: लांच के पहले डिजायर का हुआ क्रैश टेस्ट, जानिए कितनी मजबूत है यह सेडान

Innova Crysta Waiting Period

अगर आप  को लेना चाहतें हैं तो यह एमपीवी अपनी कंफर्ट के लिए जानी जाती है. साथ ही यह मात्र डीजल इंजन में आती है. Innova Crysta में 3 से 4 महीने की वेटिंग पीरियड मिल रही है.

इसके अलावा टोयोटा की सभी गाड़ियों जैसे Toyota Hilux, Glanza, Urban Cruiser Taisor, Urban Cruiser Hyryder में लगभग 1 से 2 महीने की वेटिंग पीरियड मिल रही है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!