Madhya PradeshRewa news

MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का बड़ा निर्देश, लापरवाही पर होगी एफआईआर

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं 12वीं की परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, बोर्ड परीक्षओं में गोपनीयता भंग होने पर दर्ज होगी एफआईआर

MP Board Exam 2024: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया है. वर्ष 2023 में बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक जैसी घटनाएं सामने आई थी जिसमें परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र वायरल हो जाता था जिसको देखते हुए प्रशासन पहले से ही सख्त दिखाई दे रहा है.
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश (Board of Secondary Education Madhya Pradesh) द्वारा कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित होने जा रही हैं. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने बोर्ड परीक्षाओं के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष बोर्ड के निर्देशों का कठोरता से पालन करते हुए परीक्षा संचालित कराएं, परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी भी व्यक्ति के पास अगर मोबाइल फोन पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी.
केन्द्राध्यक्ष भी मोबाइल फोन लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें,प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कई कठोर उपाय किए गए हैं. प्रश्नपत्र के थाने से परीक्षा कक्ष तक लेकर आने दौरान प्रोटोकाल का कठोरता से पालन करें.बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता भंग होने पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ कार्यवाही भी की जाएगी.

Rewa Airport News: रीवा को मिलने जा रहा 72 सीटर हवाई जहाज, जानिए कब से होगी शुरुआत

रीवा कलेक्टर ने दिया यह निर्देश | Rewa DM

रीवा कलेक्टर ने कहा कि प्रश्नपत्र थाने से बंद बॉक्स में प्राप्त होंगे, केन्द्राध्यक्ष अथवा अन्य व्यक्ति इसे खोलने का प्रयास न करें, प्रश्नपत्र परीक्षा कक्ष के अंदर पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के सामने खोला जाएगा, प्रश्नपत्र एबीसीडी की सीरीज में होंगे,इन्हें वितरण की तालिका निर्देशों में दी गई है, प्रत्येक कक्ष में तालिका प्रदर्शित कर दें, उसी तालिका के अनुसार प्रश्नपत्रों का वितरण कराएं. निर्धारित क्रम के अनुसार प्रश्नपत्र का वितरण न होने पर भी संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र के परिसर में किसी भी आवंछित व्यक्ति का प्रवेश न होने दें,परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
किसी भी परीक्षा केन्द्र से सामूहिक नकल अथवा अन्य गंभीर शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी,सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र में अनुशासन बनाए रखते हुए बोर्ड परीक्षाएं संचालित कराएं, परीक्षा केन्द्र में विद्यार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय,आदि की समुचित व्यवस्था करें, परीक्षा केन्द्र के बाहर मोबाइल फोन सुरक्षित रखने के लिए भी उचित प्रबंध करें, बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय के साथ सभी केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!