Madhya Pradesh
Big News for Reels Creators: रील्स बनाने वालों के लिए बड़ी खबर, मिलेगा 2 लाख रुपये का इनाम, बस करना होगा यह काम
अगर आप रील्स बनाने के शौकीन हैं तो आप 2 लाख रुपये तक जीत सकतें हैं. शायद आपको भरोसा नही होगा. चलिए डिटेल से जानतें हैं.

WhatsApp Group
Join Now
Big News for Reels Creators: अगर आप रील्स बनाते हैं तो आप 2 लाख रुपये तक जीत सकतें हैं. जी हां यह बात सच है. दरअसल मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने एक बड़ी घोषणा की है जिसके अंतर्गत अगर आप स्वच्छता को लेकर रील्स बनाते हैं
तो आपको ईनाम दिया जा सकता है. अगर आप 15 अप्रैल तक गांवों में जाकर कचरे से जुड़ी जागरूकता को लेकर रील्स बनातें हैं तो आप यह इनाम जीत सकतें हैं.
ALSO READ: एमपी के इस जिले मे मिल रहा गाड़ी खरीदने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट, खरीददारों की लगी भीड़
5 प्रतिभागियों को मिलेगा ईनाम
Big News for Reels Creators: सभी रील्स मे से जो भी 5 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी होंगे उन्हें ईनाम दिया जाएगा. जिसमे पहला ईनाम 2 लाख का, दूसरा 1 लाख, तीसरा 50 हजार और 25-25 हजार के 2 सांत्वना पुरूस्कार दिया जाएगा.
2 Comments