Citroen C3 Aircross: बड़े अपडेट के साथ सिट्रोएन की यह एसयूवी हुई लॉन्च, मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर्स
घरेलू बाजार में Citroen की कई वाहन बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने C3 के बाद C3 Aircross को भी अपडेट करके लॉन्च कर दिया है. आइये जानतें हैं कि इस एसयूवी में अब क्या नए अपडेट मिलेंगे और किस कीमत में इसे खरीदा जा सकता है.
Citroen C3 Aircross: फ्रांस की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनीं सिट्रोएन भारतीय कार बाजार में कई सेगमेंट में अपने वाहनों को ऑफर करती है. कंपनी की ओर से 30 सितबर को C3 Aircross के अपडेटड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. अपडेट के बाद नई C3 Aircross में कैसे बदलाव किए गए हैं,डिलीवरी कब से मिलना शुरू होंगी, नई किमत क्या होगी, इसके बारे में हम डिटेल से जानेंगे.
लॉन्च हुई अपडेटेड Citroen C3 Aircross
सिट्रॉएन की भारतीय बाजार में C3 एयरक्रॉस पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब इस एसयूवी में नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है. नई अपडेटड एसयूवी में अब कई बदलाव देखने को मिलेंगे साथ ही कुछ और भी नए फीचर्स को जोड़ा गया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: Maruri Dzire: नवंबर में होने बाली है मारुति डिजायर लांच, जानें डिटेल और डिजाइन
C3 Aircross में मिलेंगे अब नए फीचर्स
मिली जानकारी के अनुसार नई Citroen C3 Aircross में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैसेंजर साइड ग्रैब हैंडल, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ओआरवीएम, रियर पैसेंजर के लिए एसी वेंट, जैसे फीचर्स को अपडेट किया गया है.
इनके साथ ही नई C3 Aircross में इंटेलिजेंट स्टोरेज सॉल्यूशन,कॉम्पैक्ट स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कई कनेक्टिविटी फीचर्स, कई कस्टमाइज़ेशन विकल्प भी अब आपको मिलेंगें.
सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस इंजन
कंपनीं ने इस एसयूवी में 1.2 लीटर का Gen 3 Puretech 110 टर्बो और 1.2 लीटर का Puretech 82 नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस एसयूवी में 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.
Citroen C3 Aircross Price
सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 13.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. अगर आप इस एसयूवी को बुक कराना चाहतें हैं तो इसकी बुकिंग 30 सितंबर से शुरू हो गई है, और डिलीवरी 8 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है.
One Comment