Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट से ED को बड़ा झटका
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है, जिससे प्रवर्तन निदेशालय ED को बड़ा झटका लगा है
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है, अदालत ने उन्हें अंतिम जमानत दे दी है, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बड़ी बेंच यानी तीन जजों की पीठ के सामने भेजने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को जमानत मिलने के बाद भी वह जेल से बाहर नहीं आए आएंगे ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सीबीआई ने उन्हें इसी केस में अरेस्ट किया था और जब तक उन्हें सीबीआई अरेस्टिंग मामले में जमानत नहीं मिलती तब तक अरविंद केजरीवाल को जेल में ही रहना पड़ेगा.
जमानत के बाद भी जेल में रहेंगे केजरीवाल
मीडिया को जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने बताया है कि कोर्ट ने सेक्शन 19 का परीक्षण किया कोर्ट ने इस मामले पर फैसला किया है कि इसमें केजरीवाल की गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है, कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल पहले से ही काफी दिन जेल में रह चुके हैं इसलिए ED उन्हें तुरंत रिहा कर दे, लेकिन अभी सीबीआई अरेस्टिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है इस मामले की सुनवाई 17 जुलाई को होनी है जब तक Supreme Court इस मामले में कोई फैसला नहीं करता तब तक केजरीवाल को जेल में ही रहना पड़ेगा.
ALSO READ: Spam Call: देशवासियों को अब फर्जी कॉल से मिलेगा छुटकारा, TRAI ने दिया सभी कंपनियों को यह निर्देश
Delhi Liquor Scam मामले में अभी भी आम आदमी पार्टी के कई नेता और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन अभी उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा, अब देखना यह है कि 17 जुलाई को होने वाले फैसले में केजरीवाल को राहत मिलती है या नहीं.
#WATCH | On Supreme Court granting interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal in ED matter of Excise Policy case, AAP National General Secretary Organisation and MP Sandeep Pathak says, “This is definitely a relief… When they can’t stop this party, they jail all the leaders of… pic.twitter.com/iukANuxil2
— ANI (@ANI) July 12, 2024