Honda City Hybrid: 27 की माइलेज और तगडे Discount Offer के साथ घर लाये हौंडा सिटी हाइब्रिड, जानें डिटेल
हौंडा सिटी हाईब्रिड को खरीदने का अगर आप सबसे अच्छा मौका ढूंढ रहें हैं तो साल के आखिर में ख़रीदना आपके लिए एक अच्छा मौका और फायदे का सौदा हो सकता है. क्योंकि इस पॉपुलर सेडान में साल के आखिर में तगडा डिस्काउंट मिल रहा है. आइये डिटेल से Honda City Hybrid के छूट के बारे में जान लेतें हैं.
Honda City Hybrid: एक समय था जब भारत मे सेडान कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता था और उस समय हौंडा सिटी का घरेलू बाजार में एक तरफा क्रेज था लेकिन समय बीतता गया और लोंगों को एसयूवी ज्यादा पसंद आने लगी और सेडान कार की सेल्स कम होने लगीं.
लेकिन आज भी कुछ ग्राहक ऐसे हैं जिन्हें सेडान कार ही पसंद है. अगर आप पॉपुलर सेडान हौंडा सिटी लेना चाहतें हैं तो साल का आखिर आपको तगड़ी छूट भी दे सकता है. क्यों की Honda City में कंपनीं तगड़ी छूट ऑफर कर रही है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Honda City Hybrid कीमत
घरेलू बाजार में हौंडा सिटी हाइब्रिड की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 19 लाख रुपये से शुरू होकर 22.50 लाख रुपये है. इसके अलावा हौंडा सिटी का नॉर्मल पेट्रोल वेरिएंट भी आता है जिसकी शुरुआती कीमत 11.82 लाख एक्स-शोरूम है और टॉप मॉडल की कीमत 16.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Honda City Hybrid इंजन और माइलेज
पॉपुलर सेडान हौंडा सिटी (Honda City Hybrid) में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. पॉवर की बात करें तो यह हाइब्रिड इंजन 126PS की पॉवर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को e-CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
ALSO READ: New Kia Seltos 2025 में होगी लांच, मिलेगी तगड़ी लुक और Advance Features
Honda City Hybrid डिस्काउंट ऑफर
हौंडा सिटी को साल के आखिर में खरीदना आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि इस सेडान में कंपनीं 90 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
ALSO READ: Affordable Maruti Fronx: 1 लाख DownPayment और 12 हजार Monthly EMI में लाएं घर, जानें Finance Plan
One Comment