Business News

Lexus LM Premium MPV: भारत मे हर सेलेब्रिटीज़ को पसंद आ रही लेक्सस की यह प्रीमियम एमपीवी, जानें फ़ीचर्स और कीमत

प्रीमियम कार निर्माता कंपनी लेक्सस की MPV Lexus LM भारत के कई सेलेब्रिटीज़ को खूब पसंद आ रही है. आइये जानतें हैं कि क्या खास बात है इस एमपीवी की जो करोड़पति लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है.

Lexus LM Premium MPV: प्रीमियम कार निर्माता कंपनी लेक्सस जो अपनी प्रीमियमनेस और लक्सरी फ़ीचर्स और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है. भारत में इस कंपनी की कई गाड़ियां आती हैं जिसमे से lexus LM के अलावा Lexus ES, Lexus LX, lexus NX और Lexus RX हैं. लेकिन इन सभी गाड़ियों में LM लोगों को काफी पसंद आ रही है.

कई भारतीय सेलिब्रिटी के पास यह एमपीवी देखने को मिलती है. रणवीर कपूर और हार्दिक पांड्या भी इस गाड़ी को अपने कार कलेक्शन में शामिल कर चुके हैं और हालहि में Janvi Kapoor ने भी इस गाड़ी को खरीदा है. आइये इस एमपीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेतें हैं.

ALSO READ:  Toyota Car Sales in August 2024: अगस्त के महीने में टोयोटा को भारत मे मिली 35 फीसदी की बढ़त,जानें डिटेल

Lexus LM Premium MPV: भारत मे हर सेलेब्रिटीज़ को पसंद आ रही लेक्सस की यह प्रीमियम एमपीवी, जाने फ़ीचर्स और कीमत

Lexus LM Features

इस एमपीवी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें इलेक्ट्रिकली खोलने वाला और साथ में बंद होने वाला दरवाजा मिलता है. इस एमपीवी के फ्रंट और रियर सीटों के बीच में कई सारे कंट्रोल देखने को मिलतें हैं. रियर पैसेंजर के सामने एक बड़ी सी स्क्रीन भी दी गई है. इस Lexus LM का इंटीरियर ऐसा है की बैठने के बाद आपको एक बिजनेस क्लास जैसी फील देगा.

ALSO READ: Tata Safari Storme: भारत मे टाटा की इस गाड़ी ने बढ़ाया बड़ी एसयूवी का क्रेज, जानें कब हुई थी लॉन्च 

Lexus LM Premium MPV: भारत मे हर सेलेब्रिटीज़ को पसंद आ रही लेक्सस की यह प्रीमियम एमपीवी, जाने फ़ीचर्स और कीमत

इसके अलावा इस एमपीपी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें हीटेड आर्म्रेस्ट, 48 इंच का रियर स्क्रीन, पानी या ड्रिंक को ठंडा रखने के लिए फ्रिज, 23 स्पीकर का प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, मसाजर सीट्स, वेंटीलेटेड सीट्स जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं जो इस गाड़ी को अल्ट्रा लग्जरी बनाते हैं.

ALSO READ: Mahindra Thar Roxx: खरीदने से पहले जान लीजिए इस थार की 5 खास बातें, जानें डिटेल

Lexus LM Engine And Power

इस एमपीवी में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस इंजन के साथ यह गाड़ी 246 bhp की पावर और 249 Nm का पीक टॉक जनरेट करती है. यह एमपीवी 0 से 100 तक कि स्पीड को महज 8.7 सेकंड में पकड़ लेती है.

Lexus LM Price

लेक्सस की इस प्रीमियम एमपीवी के कीमत की बात करें तो यह 2 वैरिएंट की साथ भारत मे उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है. और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 2.50 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है.

ALSO READ: Tata Curvv Launch Date: बस कुछ ही दिनों का है इंतजार, आ रही टाटा की धांसू कूपे एसयूवी

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!