Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े राहगीरों पर पलटी ऑटो
मऊगंज जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां ट्रक की ठोकर से एक ऑटो सड़क के किनारे खड़े राहगीरों पर जाकर पलट गई, यह हादसा नईगढ़ी थाना क्षेत्र के कटरा मऊगंज मार्ग में हुआ है सभी घायलों को CHC नईगढ़ी में भर्ती करवाया गया है
Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां एक ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी तो ऑटो सड़क के किनारे खड़े राहगीरों पर जाकर पलट गया, यह घटना जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊगंज कटरा मार्ग महेवा गांव के समीप हुई है जानकारी के अनुसार ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे राहगीरों के ऊपर जाकर पलट गया.
हादसे में राहगीर ऑटो के नीचे दब गए, स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और 108 एंबुलेंस वहां को सूचना दी गई इसके बाद ऑटो के नीचे दबे घायलों को निकाल कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती करवाया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 6 सितंबर शुक्रवार को मऊगंज मार्ग में महेवा गांव के पास कटरा की तरफ से आ रहे ऑटो को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया ट्रक की ठोकर लगने से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे राहगीरों पर पलट गया.
ALSO READ: Ganesh Chaturthi से पहले Gold Rate ने छुए आसमान, महिलाओं ने खरीदारी से किया इनकार
ये हुए घायल
इस घटना में शेष कली साकेत पिता बुद्धसेन साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी महेवा, श्याम कली साकेत पति बुद्धसेन साकेत उम्र 40 वर्ष निवासी महेवा एवं बंदना साकेत पति रामकृष्ण साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी तमरादेश थाना लौर घायल हो गए.
वहीं ऑटो में सवार घनश्याम केवट पिता सिद्धमुनि केवट उम्र 7 वर्ष निवासी पर्शिया थाना नईगढ़ी घायल हो गए हैं, ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी लाया गया. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है, वही गंभीर रूप से घायल घनश्याम केवट पिता सिद्धमुनि केवट उम्र 7 वर्ष निवासी पर्शिया थाना नईगढ़ी को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने संजय गांधी रीवा के लिए रेफर कर दिया है, वही एक और ऑटो में बैठें सवारी के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है जिन्हें परिजनों द्वारा रीवा ले जाया गया है.
ALSO READ: Rewa News: मऊगंज विकासखंड में 10 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 18 उप स्वास्थ्य केंद्र