Make In India 10th Anniversary: मेक इन इंडिया की वर्षगांठ पर भारत सरकार जारी करेगी ₹100 का सिक्का
Make In India Rs 100 Coin: मेक इन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ पर भारत सरकार लॉन्च करने जा रही ₹100 का स्मारक (100 Rupee Coin) सिक्का, 2014 में पीएम मोदी (PM Modi) ने की थी शुरुआत

Make In India 10th Anniversary: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 25 सितंबर 2024 को उद्यम अभियान के तहत मेक इन इंडिया (Make In India) की शुरुआत की थी, यह छोटी सी शुरुआत आज पूरे विश्व भर में मशहूर हो चुकी है, इस योजना का उद्देश्य था कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों को भारत में अपनी विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए सरकार के द्वारा एक मंच प्रदान किया जाए.
सरकार की इस योजना को अब सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं और अब मेकिंग इन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ मनाई जाने वाली है, इस मौके पर सरकार 100 रुपए का स्मारक सिक्का (100 Rupee Coin) जारी करेगी. सिक्कों का संग्रहण और अध्ययन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार भारत की कोलकाता टकसाल में बने इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा.
ALSO READ: Rewa Airport News: पहली ही बरसात में गिरी रीवा एयरपोर्ट की दीवार, मचा हड़कंप

इस धातु से मिलकर बनेगा ₹100 का सिक्का
मेक इन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ (Make In India 10th Anniversary) के अवसर पर जो ₹100 का सिक्का तैयार किया जा रहा है, इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, पांच प्रतिशत जस्ता तथा पांच प्रतिशत निकल का मिश्रण होगा.
एक तरफ मध्य में उभरी हुई शेर की छवि होगी जिसके ऊपरी परिधि पर हिन्दी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में मेक इन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ लिखा होगा. शेर के चित्र के चारों ओर विज्ञान प्रौद्योगिकी, कृषि और कंप्यूटर प्रौद्योगिकी को दर्शाने वाले आठ चिह्न होंगे.
शेर के चिह्न के नीचे वर्ष 2025 लिखा होगा, सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तभ का चिह्न होगा नीचे रुपए के प्रतीक चिह्न के साथ मूल्यवर्ग 100 लिखा होगा. दाएं और बाएं हिन्दी और अंग्रेजी में भारत व रुपए लिखा होगा.
ALSO READ: Sawan Special Train: सावन में शिवभक्तों को बड़ी सौगात, इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेन शुरू
One Comment