Mauganj News: बनारस से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी ठोकर, बाल बाल बचे कार सबार
काशी बनारस से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी ठोकर बाल बाल बचे कार सबार, मऊगंज जिले के पटेहरा गांव के समीप घटी घटना

Mauganj News: मऊगंज जिले के पटेहरा गांव के समीप काशी बनारस से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने ठोकर मार दी. कार तो छतिग्रस्त हो गई पर कार सवार सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए.
बताया जाता है कि- गोट्टे राज S/O रघुपति उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम पोतगल थाना मुस्ताबाद जिला राजन्ना सिरसिला तेलगाना के निवासी हैं. जो अपनी कार क्रमांक TS 09 EC 4437 मे सवार होकर अपने परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे.
स्नान करने के बाद अयोध्या भगवान श्री राम का दर्शन किया. इसके बाद बनारस काशी विश्वनाथ का दर्शन कर अपने गांव जा रहे थे. आज 22 फरवरी की सायंकाल 5 बजे के लगभग कार जैसे ही पटेहरा गांव के समीप पहुची.
ALSO READ: Maha kumbh Traffic News: रीवा-प्रयागराज हाईवे में वाहनों का रेला, प्रशासन के अब छूटे पसीने
तो पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक MP 22 ZB 7797 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार में ठोकर मार दी. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस 100 डायल पहुंची और मौके से ट्रक को जप्त कर लिया गया है.
पुलिस द्वारा कार के साथ-साथ कार मे सबार श्रद्धालुओं को थाने लाया गया है. और उनके रुकने और भोजन की व्यवस्था बनाने के प्रयास मे जुटी है.