Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: अगर साइबर फ्रॉड हुआ तो यहां करें शिकायत, मऊगंज पुलिस ने दी साइबर सुरक्षा टिप्स

Cyber ​​Security Tips: साइबर सुरक्षा से संबंधित दी गई जानकारी, मऊगंज के पीएमश्री कॉलेज में पुलिस और बैंक अधिकारियों ने छात्रों को दी सुरक्षा टिप्स

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज स्थित पीएमश्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में 11 फरवरी को साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, रामधनी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में साइबर विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों ने छात्रों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के गुर सिखाए.

कार्यक्रम में साइबर अधिकारी गिरीश कुमार धुर्वे और मऊगंज टीआई संत कुमार द्विवेदी ने साइबर अपराधों की जानकारी दी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सनकादि लाल मिश्रा की उपस्थिति में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी अपने अनुभव साझा किए, एसबीआई के ब्रांच मैनेजर दानिश मिर्जा, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के प्रबंधक एस.के. सिंह और यूनियन बैंक के एफएलसी राम रतन मिश्रा ने विशेष मार्गदर्शन दिया.

ALSO READ: नौकरी की तैयारी करने बालों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 60 हजार से ज्यादा का वेतन

Mauganj News: अगर साइबर फ्रॉड हुआ तो यहां करें शिकायत, मऊगंज पुलिस ने दी साइबर सुरक्षा टिप्स

विशेषज्ञों ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने साइबर अपराध की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के बारे में बताया। अनजान नंबरों से सावधान रहने और डिजिटल लेनदेन में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर अवनीश ने किया, जबकि आभार प्रोफेसर एल.एन. पटेल ने व्यक्त किया। क्रीड़ा अधिकारी बृजकांत साकेत, डॉ. भजन राम मौर्य और डॉ. सच्चिदानंद मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ब्रह्मकुमारी से पूर्णिमा दीदी की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया.

ALSO READ: BSNL का 10 महीने तक सिम को एक्टिव रखने बाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में जान लीजिए

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!