Business News

Motorola Wrist Phone: मोटरोला का यह फोन झट से बन जाता है घड़ी, इनोवेशन देखकर हैरान रह जाएंगे आप

मोटोरोला ने वर्ष 2016 में लॉन्च किया था कलाई में पहनने वाला Motorola Wrist Phone, यूज़र ने वीडियो शेयर कर दिखाएं फीचर्स

Motorola Wrist Phone: दोस्तों अब तक आपने बाजार में कई ऐसे फोन देखे होंगे जो या तो फोड हो जाते हैं या फिर डिस्पले साइज ही बड़ा हो जाता है लेकिन मोटोरोला ने हाल ही में एक ऐसा कमाल कर दिया है कि फोन को ही घड़ी बना दिया.

मोटरोला (Motorola) का यह फोन झट से स्मार्टफोन की जगह घड़ी बन जाता है और इसे आप आसानी से अपनी कलाई में भी पहन सकते हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटरोला का यह फोन पीछे से फोल्ड होकर एक घड़ी बन जाता है.

Motorola Wrist Phone Feature

Motorola कंपनी इस फोन को लेकर काफी रिसर्च की है तब जाकर यह फोन तैयार हुआ इस फोन में 4.6 इंच का एक डिस्प्ले मिल जाता है. इसी के साथ ही इसमें सारे फोन के फीचर्स मिल जाते हैं इसके बैक साइड में कपड़े का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह हाथ में पहनने में काफी कंफर्टेबल रहता है. इसी के साथ ही इस फोन का डिस्प्ले मुड़कर एक घड़ी के आकार जैसा बन जाता था इसके पीछे ग्रिप भी लगी हुई थी जिससे यह कलाई पर बेहद ही आसानी से फिट हो जाता था.

Motorola Wrist Phone Video

कंपनी ने इस फोन को वर्ष 2016 में लॉन्च किया था जिसे रिस्ट फोन (Motorola Wrist Phone) कहा जाता था. हालांकि अब दोबारा से बाजार में ऐसे किसी फोन के आने की संभावना नहीं है. लेकिन अब 2024 में इस फोन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक यूजर ने इस फोन का वीडियो शेयर किया है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!