MP Big Accident : डंपर और बस की भीषण टक्कर, बस के साथ 10 जिन्दा जले और 15 गंभीर
MP Big Accident : मध्य प्रदेश के गुना जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां डंपर और बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गई और कई यात्री झुलस गए। जिसमें 10 लोगों की जलने से मौत और झुलसे 15 लोग गंभीर हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात गुना से हारून जा रही बस गुना जिले में डंपर से टकराने के बाद बस में आग लग गई। जिसमें 11 लोग जिंदा जल गये और 15 लोग घायल हो गये, जिन्हें लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
#MadhyaPradesh में बस हादसा
गुना में यात्री बस में आग लगने से 10 लोग जिंदा जले और 15 लोग घायल हुए, CM डॉ.मोहन यादव ने हादसे की जांच के आदेश दिए
डंपर से यात्री बस की टक्कर लगने के बाद बस पलट गई और उसमे आग लगी#Guna #Fire #CMDrMohanYadav pic.twitter.com/e0bNgAw2y6
— Jay Acharya ( Journalist ) (@AcharyaJay22_17) December 27, 2023
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक बस में मौजूद यात्री और प्रत्यक्षदर्शी अंकित कुशवाह ने बताया कि बस गुना से हारून जा रही थी। मैं आगे की सीट पर बैठा था, अचानक हादसा हो गया। तब मुझे कुछ समझ नहीं आया। मेरी आँखें बंद थीं, मैंने आँखें खोलीं तो मैं शीशे से बाहर निकला और मैंने और मेरे दोस्त ने तीन-चार लोगों को बाहर निकाला। तभी बस में आग लग गई और कोई भी बस से नहीं उतर सका। मुझे लगता है कि बस में करीब 8 लोग जिंदा जल गए। यह एक सिकरवार बस है जो एक ट्रक से टकरा जाती है। यह घटना सेमरी के पास की है और बस में करीब 30 यात्री सवार थे। जब तक मैं कर सकता था, मैंने लोगों को बाहर निकाला और फिर मेरे पैरों में दर्द होने लगा।