MP Biggest Railway Junction: यह है मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रेल्वे स्टेशन, रोजाना गुजरती है 342 से अधिक यात्री ट्रेन
क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का कटनी है सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन रोजाना गुजरती है 342 से अधिक यात्री ट्रेन लाखों लोग करते हैं सफर - MP Biggest Railway Junction
MP Biggest Railway Junction: भारत में ट्रेन इंसानों के जीवन का हिस्सा बन चुकी है. रोजाना इन ट्रेनों में करोड़ों लोग सफर करते हैं. अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए सबसे सरल और सुरक्षित संसाधनों में से रेलवे सबसे ऊपर आता है. भारत में लोग सबसे अधिक यात्रा ट्रेन से ही करते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन (MP Biggest Railway Junction) कौन सा है. वैसे तो मध्य प्रदेश के कोने में रेलवे नेटवर्क फैलाया जा चुका है. जहां रेलवे की सुविधा नहीं है वहां भी अब धीरे-धीरे ट्रेन चलाने का विचार बन रहा है. एमपी का कटनी जंक्शन (Katni Junction) क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कहा जाता है. यहां प्रतिदिन 342 यात्री ट्रेन और 300 से अधिक मालगाड़ियां गुजरती है.
यही वजह है कि कटनी जंक्शन (Katni Junction) भारत के सबसे अधिक व्यस्त रेलवे जंक्शन की श्रेणी में आता है. कटनी जंक्शन का रेलवे स्टेशन कोड KTE-1 है. यहां से प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं और यह जंक्शन भारत के सैकड़ो शहरों को आपस में जोड़ता है.
इन शहरों को जोड़ता है कटनी जंक्शन
मध्य प्रदेश का कटनी जंक्शन भारत के कुछ प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ता है जिसमें से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, वडोदरा, बेंगलुरु, चेन्नई, प्रयागराज, भोपाल, इंदौर, लखनऊ, कानपुर, मुजफ्फरनगर, पटना, गोरखपुर, आगरा, अंबाला, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, नागपुर, जम्मू, पुणे, भुवनेश्वर, हैदराबाद, विशाखपट्नम, मदुरई, रामेश्वरम, एर्नाकुलम, कन्याकुमारी सहित सैकड़ो शहरों से होकर आने वाली ट्रेन यहां से गुजरती है.
Katni Junction का भार कम करने के लिए बनाए गए यह स्टेशन
कटनी जंक्शन भारत के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन की श्रेणी में आता है प्रतिदिन लाखों लोग ट्रेनों से सफर करते हैं. इस कटनी जंक्शन का भर काम करने के लिए रेलवे ने कटनी मुंडवारा जंक्शन और कटनी साउथ को शुरू किया है. इसके बाद इस स्टेशन का भार थोड़ा काम हुआ है. विकिपीडिया के मुताबिक कटनी जंक्शन में कुल 6 प्लेटफार्म और 11 पटरिया है इसी के अलावा अतिरिक्त ट्रेनों को हैंडल करने के लिए पार्किंग स्पेस और मेंटेनेंस के लिए यार्ड भी बनाया गया है.
सबसे अधिक प्लेटफार्म वाला स्टेशन है इटारसी – MP Biggest Railway Junction
प्लेटफार्म की दृष्टि से मध्य प्रदेश का इटारसी रेलवे जंक्शन (Itarsi Railway Junction) एमपी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहा जाता है यहां कुल 9 प्लेटफार्म मौजूद है. जिसे प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं इस स्टेशन से लगभग 200 से अधिक ट्रेन रोजाना गुजरती हैं. लेकिन अगर कटनी की बात की जाए तो क्षेत्रफल की दृष्टि से कटनी जंक्शन मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन बन जाता है.