MP Lokayukt Action: लोकायुक्त की टीम ने सहायक संचालक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा
मध्य प्रदेश के विदिशा में मछली विभाग के सहायक संचालक को ₹50000 की रिश्वत लेते भोपाल लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है
MP Lokayukt Action: मध्य प्रदेश के विदिशा मे भोपाल लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दविस देकर मछली विभाग के सहायक संचालक को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रगे हाथ गिरफ्तार किया है. विदिशा मत्स्य विभाग मे सहायक संचालक के पद पर पदस्थ संतोष कुमार दुबे को भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
EOW MP: ईओडब्लू टीम की बड़ी कार्यवाही 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उपयंत्री गिरफ्तार
दरअसल एक पुराने मामले मे हितग्राही को मत्स्य विभाग द्वारा 1 लाख 80 हजार रुपये करना था. वह राशि सीधे हितग्राही हरिराम रैकवार के खाते मे भेज दी गई पर उस राशि मे 50 हजार रुपये सहायक संचालक को देने का सौदा तय हुआ था. जिसकी सिकायत हितग्राही हरिराम रैकवार ने लोकायुक्त पुलिस भोपाल से किया था. शिकायत सही पाये जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने बिदिशा मे पदस्थ आरोपी सहायक संचालक संतोष कुमार दुबे को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
मछली विभाग के सहायक संचालक संतोष कुमार दुबे पर पहले भी भ्रष्टाचार के कई आरोप लगा चुके हैं. लेकिन इस बार आरोपी को लोकायुक्त की टीम ने ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.
One Comment