Mp News: माथे में तिलक देख छात्रा पर भड़का प्रिंसिपल, टीसी देने की दे डाली धमकी
सावन महीने के धार्मिक पर्व में कई सारे भक्त शिव भक्ति में लीन हैं. मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में एक छात्रा को माथे में तिलक लगाना काफी महंगा पड़ गया. प्रिंसिपल ने इतना कुछ कह डाला कि छात्रा को रोते हुए घर जाना पड़ा. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Mp News: यह पूरा मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के मुरवारी गांव का है. जहां शासकीय आर के गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रतन भलावे को एक छात्रा के माथे में तिलक से इतनी ज्यादा समस्या हो गई कि छात्रा को काफी कुछ सुना डाला,
वे यही पर नही रुके बल्कि छात्रा के माथे से तिलक हटवाया और कहा कि अगले दिन घर से अपने मां-बाप को लेकर आना और अपनी टीसी लेकर जाना. मेरी स्कूल से एक छात्र कम हो जाएगा तो मुझे कोई फर्क नही पड़ेगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, खाना पकाते समय भरभराकर गिरा कच्चा मकान
अब आश्रम में करा लेना एडमिशन
जब एक 11वीं क्लास की छात्रा माथे में तिलक लगाकर पहुंची तो स्कूल के प्राचार्य उसे देखकर भड़क गए. प्राचार्य का पारा इतना ज्यादा हाई हो गया कि उन्होंने छात्रा से कहा कि कल अपने मां-बाप को लेकर स्कूल आना और अपनी टीसी ले जाना. प्राचार्य ने यह भी कहा कि यह मंदिर और आश्रम नही है. अब जाकर आश्रम में अपना एडमिशन करवा लेना.
माथे में तिलक देख छात्रा पर भड़का प्रिंसिपल, रोते हुए घर पहुंची ग्यारहवीं की छात्रा
एक ग्यारवीं की छात्रा जिसको दुनिया दारी का इतना ज्ञान नही होता लेकिन प्राचार्य का गुस्सा इतना ज्यादा हाई लेवल चला गया कि छात्रा को टीसी देने तक कि बात कह दी. जिसके बाद छात्रा रोते हुए घर पहुंचीं और अपने परिजनों को सारी बात बताई.
ALSO READ: दुर्घटनाग्रस्त वाहन देंगे धीरे चलने की प्रेरणा, सोहागी पहाड़ में हादसा रोकने का अनूठा प्रयास
प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस पूरे घटना जानकारी जब ग्रामीण और परिजन को लगी तो वे सभी इकट्ठा होकर विद्यालय पहुंचे और भारी आक्रोश जताया. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आगे आया और इस मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी साथ ही प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की.
ALSO READ: MP News: भिंड कलेक्टर ने परीक्षार्थी को जड़ा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल