Business News

Solar Rooftop Yojana: अब घर की छत पर सोलर पैनल लगाना हुआ आसान, बैंक करेगा फाइनेंस

Pradhanmantri Suryoday Yojana के माध्यम से घर की छत पर लगाए जाएंगे एक करोड़ से अधिक सोलर पैनल, सोलर रूफटॉप लगाने के लिए बैंक भी करेगा फाइनेंस

Solar Rooftop Yojana: अगर आप भी घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना चाहते हैं लेकिन बजट की समस्या आ रही है तो अब आपकी टेंशन समाप्त होने वाली है. क्योंकि अब अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो बैंक फाइनेंस करेगा.

भारत सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी के तहत प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को भी लॉन्च किया गया है. इस योजना के माध्यम से भारत के कुल एक करोड़ घरों की छत पर सोलर रूफटॉप (Solar Rooftop) लगाए जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से उन्हें सबसे अधिक लाभ मिलेगा जो बिजली के भारी भरकम बिल से परेशान है.

अगर आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली के बिल की बचत करना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आसानी से फाइनेंस उपलब्ध कराएगी.

 

बैठक में हुआ निर्णय – Solar Rooftop Yojana

भारत सरकार वित्त मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इस संबंध में हाल ही में बैंकों के साथ एक बैठक की है. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अब बैंक होम लोन के साथ घर की छत पर Solar Rooftop Yojana सोलर पैनल लगाने के लिए भी फाइनेंस सुविधा मुहैया कराएंगे. इसी के साथ ही बैंक सोलर पैनल के लिए भी अलग से स्कीम लेकर आएंगे जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकेगा.

अपनी गाड़ी से निकाल कर फेंक दीजिये Paytm FASTag, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना! ये रही अंतिम तारीख

बिजली बिल बचत के साथ होगी कमाई

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhanmantri Suryoday Yojana) के माध्यम से अगर कोई भी व्यक्ति अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप लगवाता है तो वह बिजली के भारी भरकम बिल से बचत तो करेगा ही इसी के साथ ही बाकी बची बिजली को वह ग्रिड में भेजकर पैसा भी कमा सकता है. अगर आप बिना किसी योजना के खुद भी अपने घर पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाते हैं तो भी आप बाकी बची हुई बिजली को बेच सकते हैं.

नेशनल सोलर पोर्टल के साथ लिंक

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए बैंक फाइनेंस करेगा. सरकार ने इस स्कीम पर फोकस करने के लिए कहा है इसी के साथ ही बैंकों को नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर के साथ भी लिंक किया जाएगा. ताकि ग्राहक समेत समस्त हितग्राही सोलर रूफटॉप से जुड़ी सभी सूचनाओं को रियल टाइम पर देख सकें.

1 लीटर पेट्रोल में 47 का माइलेज देती है यह लग्ज़री कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

लोगों को किया जाएगा जागरूक – PM Suryoday Yojana

घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. बैठक में या निर्णय लिया गया है कि बैंक लोगों को सोलर पैनल लगवाने के फायदे बताएंगे और साथ ही जागरूक करेंगे. 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!