Ola Electric करेगी पुनः 1000 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए क्या है वजह
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) एक बार फिर से अपने 1 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. आखिर क्या वजह है जिस वजह से कंपनीं यह कदम उठा रही है. आइये जानतें हैं.

Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) एक हर फिर से अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है अर्थात उन्हें काम से निकालने वाली है. इन कर्मचारियों मे से कंपनीं कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी करने जा रही है. आखिर क्या वजह है जिससे कंपनीं यह कदम उठा रही है, आइये जानतें हैं.

Ola इलेक्ट्रिक कर रही 1000 कर्मचारियों की छंटनी
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली पॉपुलर कंपनीं Ola इलेक्ट्रिक अपने कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को निकालने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनीं यह कदम अपने घाटे को कम करने के लिए उठा रही है.
ALSO READ: Samsung Galaxy A Series में दो तगड़े फोन हुए लांच, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिल रहा 12GB रैम
5 महीने में दूसरी बार ओला इलेक्ट्रिक कर रही कर्मचारियों की छंटनी
ओला इलेक्ट्रिक की घटती सेल्स की वजह से कंपनीं को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. घाटे को कम करने के लिए कंपनीं अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. यह फैसला कंपनीं 5 महीने में दूसरी बार ले रही है.
ALSO READ: 55 हजार मासिक क़िस्त देने का है वजट, तो आज ही घर लाएं टोयोटा फार्च्यूनर
One Comment