Ola Electric की नई रेंज में मिलेगा 8 साल की बैटरी पैक की वारंटी,
Ola की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया रेंज लांच हो चुका हैं जिसके बैटरी पैक में 8 साल की वारंटी मिलती है.
विस्तार
Ola इलेक्ट्रिक ने भारतीय मार्केट में काफी कम समय में अपनी अच्छी छाप बनाई है ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है अच्छी खासी रेंज और कई सारे फीचर्स ने इसको काफी ज्यादा पॉपुलर बनाया है. इस स्कूटी की कलर स्कीम भारतीय लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है और इसके फीचर्स की चर्चा काफी ज्यादा बनी रहती है. आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में.
इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता ओला ने अपने स्कूटर की S1 रेंज को लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर के बैटरी पैक में 8 साल की वारंटी दी गई है. कंपनी के लाइनअप में अब कुल 6 स्कूटर हो चुके हैं. कंपनी ने S1Xलाइनअप के एक और नए वैरिएंट को 4kWh बैटरी पैक के साथ लांच किया है.
यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 190 किलोमीटर तक की रेंज देने मे सक्षम है. यह ओला का अब तक का सबसे महंगा और फीचर-लोडेड मॉडल है जो S1 PRO के लगभग समान है. इसकी कीमत 1,09,999 रुपए है और इसकी डीलवरी अप्रैल से शुरु होने की उम्मीद है.
ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने ग्राहकों को एक बेहतर सर्विस नेटवर्क देने के साथ-साथ अगले कुछ महीनों के भीतर अपने ग्राहकों के लिए एक व्यापक ईवी चार्जिंग नेटवर्क प्रदान करने के लिए भी कई घोषणायें की है.
OLA ELECTRIC के CEO ने क्या कहा
जैसा की आपको पता है कि अभी OLA की सर्विसेज काभी स्लो है जिसके वजह से अभी भारतीय ग्राहकों को इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक और सबसे ज्यादा फीचर्स ऑफर करने बाली कंपनी पर ट्रस्ट काफी कम है. ऐसे में कंपनी पर ट्रस्ट को बनाने के लिए OLA electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि, “भारत की
सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी अपने सर्विस सेंटरों को 50 प्रतिशत तक बढ़ाएगी और अगले तीन महीनों के भीतर भारत मे हाइपरचार्जर नेटवर्क को नौ गुना तक बढ़ाया जाएगा.
अभी OLA ELECTRIC की वर्तमान में पूरे देश भर में लगभग 400 सर्विस सेंटर हैं और साथ ही लगभग 1,000 ईवी चार्जिंग प्वाइंट हैं. ओला इलेक्ट्रिक इस साल अप्रैल तक पूरे भारत में 200 और सर्विस सेंटर खोलेगी. जिसका काफी ज्यादा फायदा कंपनी की सेल्स पर देखने के लिए मिलेगा. लिहाजा ओला के सर्विस सेंटरों की कुल संख्या अब 600 हो जाएगी.
ओला इलेक्ट्रिक CEO ने यह भी घोषणा की है कि वह आने वाले दिनों में अपने ईवी चार्जिंग नेटवर्क को बड़े पैमाने पर विस्तार करने बाले हैं. कंपनी ने अगली तिमाही तक 10,000 चार्जिंग प्वाइंट लगाने का भी फैसला लिया है.
अब आप ईवी फ़ास्ट चार्जर को खरीद सकेंगें
Ola electrice ने एक पोर्टेबल फास्ट चार्जर को भी पेश किया है.अब आप चार्जिंग की सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए इन चार्जर को घर या कार्यालय में स्थापित कर सकतें हैं. आप इस पोर्टेबल फास्ट चार्जर को 30,000 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. इन ईवी फास्ट चार्जर्स को आप आज से ही खरीद सकतें हैं.