Propose Day 2024: वैलेनटाइन वीक का दूसरा दिन,जानिए इस दिन से जुड़ी बातें
आइये जानते हैं Propose Day के दिन आप को अपने साथी को प्रोपोज़ करने के कुछ खास टिप्स के बारे में
Propose Day 2024: वैलेनटाइन वीक का दूसरा दिन होता है इस दिन युवा अपने रिश्ते की शुरुआत करने के लिए इस दिन का इस्तेमाल करतें हैं. अपने साथी को प्रोपोज़ करके इस दिन को सेलेब्रेट करतें हैं
Prapose Day 2024: वेलेंटाइन वीक को देश ही नहीं दुनिया में एक उत्सव की तरह मनाया जाता है रोज डे से इस वीक की शुरुआत होती है वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है प्रपोज डे जिसे हर साल वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी की 8 फरवरी को मनाया जाता है. प्रपोज डे का दिन दुनिया भर के कपल्स के लिए काफी खास माना जाता है. इस दिन कपल्स अपने साथी से प्यार का इजहार करते हैं यह दिन प्यार और एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का दिन होता है. माना जाता है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत पश्चिमी दुनिया में हुई थी लेकिन प्रपोज डे का इतिहास अभी तक अस्पष्ट है. प्रपोज डे की परंपरा में पिछले कुछ सालों में खास मुकाम हासिल किया है. प्यार में पड़े कपल्स अपने प्यार को आधिकारिक बनाने के लिए इस दिन का बेसब्री से इंतजार करतें हैं. जब युवा अपने साथी से लगातार बातें करते हैं और वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते तो इस दिन का इस्तेमाल करके वह अपने साथी से प्यार का इजहार करते हैं. उनके लिए हाले दिल बयां करना थोड़ा सा मुश्किल होता है इसलिए इस दिन का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है.
Prapose Day का दिन कपल्स के लिए सबसे खास होता है. अगर आप इस दिन को और भी खास बनाना चाहतें हैं तो इस तरह से करें प्लानिंग. यहां देखे अपने साथी को प्रोपोज़ करने के कुछ खास टिप्स
Candel Light Dinner के साथ
जैसे कि आपको पता है कि फरवरी का महीना प्यार के महीने के रूप में जाना जाता है. लेकिन प्यार का इजहार करना भी इतना सरल नही होता. इस लिए कपल्स को इस दिन का काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. लेकिन इस दिन के आ जाने के बाद उन्हें ये भी नही समझ मे आता कि वह अपने प्यार का इजहार कैसे करें तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कैंडल लाइट् डिनर, इस दिन अगर आपको खाना बनाना नही आता तो आपको एक अच्छे रेस्टोरेंट में जाकर एक अच्छा सा डिश आर्डर करें. आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके पार्टनर को खाने में क्या पसंद है. उसके पसंद का खाना मंगा कर कैंडल लाइट के साथ आने पार्टनर को प्रोपोज़ कर सकतें हैं
पेट्स को गिफ्ट करके
Prapose Tips में अगर आपके पार्टनर पेट्स लवर है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा तरीका हो सकता है. आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा पेट्स गिफ्ट करके भी आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आपके पार्टनर को कौन सा पेट्स पसंद है. यह यूनिक आईडिया शायद आपके पार्टनर को बहुत पसंद आ सकता है.
एक ट्रिप प्लान करके
अगर आपका पार्टनर घूमने का शौकीन है. और आप दोनों नेचर लवर हैं और आप दोनों ही घूमने के काफी ज्यादा शौकीन है. तो आप एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं. और यह ट्रिप वादियों के पास की होनी चाहिए. आप अपने पार्टनर को एक खूबसूरत वादियों में ले जाकर प्रपोज कर सकते हैं. आपका पार्टनर इस आईडिया से आपके ऊपर इंप्रेस हो सकता है और आपको ना बोल ही नहीं सकता. ध्यान रखें कि आपको ट्रिप के दौरान आपके पार्टनर का पूरा ख्याल रखना पड़ेगा. अपने पार्टनर की एक-एक चीज को नोटिस करके उसका हर एक जगह ख्याल रखना होगा उसके बाद अगर आप अपने साथी को प्रपोज करेंगे तो न सुनने का सवाल ही नही पैदा होगा. और शायद यह सबसे अच्छा तरीका हो सकता है आपके लिए प्रपोज़ करने का.
गानों की मदद से
अगर आपके पार्टनर गाने का काफी ज्यादा शौकीन है तो आप इसके जरिए भी अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं. गाने के जरिए भी आप अपने दिल की बात को उस तक पहुंचा सकते हैं. रोमांटिक गानों की एक प्ले लिस्ट तैयार करें जो खास तौर में ऐसे पलों के लिए बनाया गया हो जो आप दोनों के साथ का एक एक पल याद दिलाये.
या फिर अगर आपको खुद से एक गाना तैयार करना आता हो, तो यह भी एक बेहतर तरीका हो सकता है. खुद के बनाये गए गानों में आप दोनों के साथ मे बिताए गए पल को जरूर उस गाने की लाइंस में डालकर आप अपने प्यार का इजहार कर सकतें है.
Valentine Week Day List 2024
यह वीक 7 फरवरी से शुरू होता है जो 14 फरवरी तक चलता है. आइये जानते है वैलेंटाइन वीक में कौन से दिन को किस नाम से जाना जाता है.
7 Feb – Rose Day
8 Feb – Propose Day
9 Feb – Chocolate Day
10 Feb – Teddy Day
11 Feb – Promise Day
12 Feb – Hug Day
13 Feb – Kiss Day
14 Feb – Valentine Day