Entertainment News

Promise Day 2024: जानिए कब और क्यों मनाया जाता है प्रॉमिस डे, इस दिन आप अपने पार्टनर से कर सकते हैं यह वादे

Promise Day पर आप अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं यह वादे आईए जानते हैं प्रॉमिस डे का महत्व - what promises to make on promise day

Promise Day 2024: प्रॉमिस डे, वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को कहा जाता है. प्रॉमिस डे 11 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन प्रेम करने वाले जोड़ो के लिए काफी खास माना जाता है अगर आप अपने प्रेमी से प्रॉमिस करके हमेशा अपनी प्रोमिस को निभाएंगे तो यह आपका एक अच्छा Promise Day होगा.

वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानी की 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रूप में जाना जाता है. यह दिन प्यार करने वालों के लिए काफी खास माना जाता है. इस दिन लड़का और लड़की एक दूसरे से हमेशा साथ में रहने और कभी भरोसा न तोड़ने का वादा करते हैं, और हमेशा एक दूसरे का साथ देने का भी वादा करते हैं. इस दिन कपल्स एक दूसरे से वादा करके अपने रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनातें हैं. और अपने इस दिन को और भी खास बनातें है. आईए जानते हैं उन वादों के बारे में जो वादा आप अपने पार्टनर से करके अपने रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं.

Happy Teddy Day My Love: 10 Best Wishes, Messages And Quotes

पहला वादा

आपको सबसे पहले वादा एक दूसरे के भरोसे को कभी न तोड़ने का वादा करना चाहिए. क्योंकि हर रिश्ते की शुरुआत भरोसे से होती है. अगर आपने शुरू में ही अपने पार्टनर का भरोसा तोड़ दिया तो फिर आपका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा और हमेशा आपका पार्टनर आपको शक की निगाह से देखेगा. इसलिए अगर आप अपने भरोसे को और भी ज्यादा मजबूत बनाने का और कभी एक दूसरे से झूठ ना बोलने का वादा करेंगे तो आपका रिश्ता बहुत मजबूत रिश्ता बन सकता है.

दूसरा वादा

जैसा कि आपको पता है कि समय से बढ़कर कोई चीज इस दुनिया में नहीं होती है. आज ‘समय’ को सबसे कीमती चीज माना जाता है क्योंकि आजकल की बिजी लाइफ में समय बहुत इंपॉर्टेंट है. लेकिन अगर आप अपने काम के बाद समय निकालकर पूरा समय आप अपने पार्टनर के साथ बिताते हैं तो आपके पार्टनर को भी यह एहसास होगा कि मैं उसके लिए काफी ज्यादा खास हूं. और Promise Day के दिन आप अपने पार्टनर से उसके साथ समय बिताने का वादा करें इससे आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा.

Propose Day 2024: वैलेनटाइन वीक का दूसरा दिन,जानिए इस दिन से जुड़ी बातें

तीसरा वादा

ज्यादातर रिश्ते एक दूसरे का सम्मान न करने की वजह से टूट जाते हैं. अक्सर यह देखने के लिए मिलता है कि कुछ उल्टा पुल्टा बोलने या गली गलौज की वजह से रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो जाता है. लेकिन ‘एक दूसरे का सम्मान न करना’ यह एक रिश्ते के लिए सबसे हानिकारक होता है. आपको कभी आपके पार्टनर को ठेस नही पहुचाना चाहिए और जिस टोन में आप अकेले में बात करतें है.

एक दूसरे के सामने तो उस टोन में आप काफी सबसे सामने बात न करें क्यों कि आपका इस तरीके से बात करने से आपके पार्टनर के सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. और अगर आप हमेशा सम्मान से बात करते हैं तो आपको फिर भी यह वादा करना होगा कि आप हमेशा एक दूसरे का सम्मान करेंगे और हमेशा दूसरे से बात सम्मान के साथ करेंगे. परिस्थित चाहे जो भी हो लेकिन आपको अपने पार्टनर का सम्मान करना चाहिए. प्रोमिस डे के दिन आपका यह वादा सबसे इम्पोर्टेन्ट हो सकता है और किसी रिश्ते की शुरुआत सम्मान से ही होती है.

चौथा वादा

आपको प्रॉमिस डे के दिन यह भी वादा करना चाहिए कि आप दोनों एक दूसरे से कोई बात नही छुपाएंगे.
आप हमेशा एक दूसरे से खुलकर बात करेंगे. जब कोई बात आपके पार्टनर को किसी और के माध्यम से पता चलेगी तो आप दोनों के बीच में गलतफहमी पैदा हो सकती है. इसलिए आपको सबसे पहले इन चीजों का भी ध्यान देना चाहिए कि आपको आपके पार्टनर के साथ खुलकर बात करना है. और यह किसी रिश्ते की शुरुआत के लिए सबसे पहला कदम होता है. जब आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करेंगे तो आप उसका भरोसा भी जीत पाएंगे क्योंकि आपके पार्टनर को यह पता होगा कि आप कभी उससे कोई बात छुपाते नहीं है. इससे आपका कभी कोई भरोसा भी नहीं तोड़ पाएगा यह प्रॉमिस आपको प्रॉमिस डे के दिन करना चाहिए.

Valentine Day पर रीवा में घूमने लायक यह है बेहतरीन जगह, नजरे देखकर मिलेगा गोवा वाला फील

पांचवा वादा

आपको प्रॉमिस डे के दिन यह भी वादा करना चाहिए की आप अपने पार्टनर की हर बातों का सम्मान करेंगे. अगर आप किसी रिश्ते में अपनी बात ही मनवाएंगें और अपने पार्टनर की बात को इग्नोर कर देंगे तो सामने वाले को भी यह लगेगा कि इस इंसान या इस बंदे के लिए मेरी बातों की कोई अहमियत नहीं है. और फिर धीरे-धीरे यह बात उसके अंदर घर करती चली जाएगी और फिर रिश्ता भी टूट सकता है. इसलिए आपको प्रॉमिस डे के दिन यह भी वादा करना होगा कि आप दोनों एक दूसरे की बातों को अहमियत देंगे.

आप इन सारे वादों को ध्यान में रखकर आप प्रॉमिस डे के दिन अपने पार्टनर से वादा करें ओर इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि आप एक दूसरे की बातों को अहमियत दें एक दूसरे का सम्मान करें और कभी एक दूसरे से झूठ ना बोले, यह सारे वादे आप प्रॉमिस डे के दिन करके अपने रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!