Raksha Bandhan Muhurat 2024: रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त, 30 साल बाद बन रहा विशेष योग
Raksha Bandhan Shubh Muhurat: रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त भाई बहन के रिश्तों को मजबूत बनाएगा इस बार का रक्षाबंधन 30 साल बाद बन रहा है विशेष महायोग
Raksha Bandhan Muhurat 2024: भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा यह त्यौहार भाई-बहन के आपसी प्रेम का त्यौहार है, लेकिन इस बार का रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि 30 साल बाद एक विशेष महायोग बन रहा है, जिसके कारण भाई बहन के रिश्तों को और अधिक मजबूती मिलेगी.
पंडितों के मुताबिक श्रावण मास की पूर्णिमा पर आने वाले इस पवित्र रक्षाबंधन त्योहार (Rakshabandhan Festival) पर रवि और शोभन योग के साथ ही श्रवण व घनिष्ठा नक्षत्र का महासंयोग बनेगा, इतना ही नहीं यह दिन इसलिए भी बेहद खास क्योंकि इसी दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है.
ALSO READ: Motorola G85 5G: 20 हजार से भी कम प्राइस में मिलता है यह तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan Muhurat 2024
Rakhi Bandhne Ka Time: पं पुरुषोत्तम त्रिपाठी के मुताबिक रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी रहेगा, 18 अगस्त की रात 3.05 बजे से 19 अगस्त की दोपहर 1.30 बजे तक भद्रा रहेगी, भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधना शुभ नहीं रहेगा. भद्रा टालकर अपराह्नकाल, प्रदोष काल में दोपहर 1.48 से शाम 4.22 बजे तक और शाम 6.57 से लेकर रात 9.10 बजे तक कुल तीन घंटे 47 मिनट का समय राखी बांधने के लिए बेहद उत्तम माना जाएगा इसी के साथ ही 4 साल बाद ऐसा सहयोग बना रहा है कि रक्षाबंधन का त्यौहार सावन के सोमवार के दिन मनाया जाएगा.
ALSO READ: Mahindra thar roxx price: भारत मे लांच हुई महिंद्रा की यह एसयूवी, जानिए सभी वैरिएंट्स की कीमत
श्रावणी उपाकर्म भी रहेगा : Raksha Bandhan Shubh Muhurat
पंडित एवं पुरोहितों के मुताबिक इस वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार 19 अगस्त को श्रावणी उपक्रम श्रावणी उपाकर्म का योग भी रहेगा और शास्त्र अनुसार इस दौरान होलिका दहन और रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan Shubh Muhurat) मनाना उचित नहीं माना जाता, सर्वार्थसिद्धि योग में किए गए सभी कार्य सफल होते हैं.
रवि योग सूर्यदेव से जुड़ा है यह व्यक्ति को बल, स्वास्थ्य और मान-सम्मान दिलाता है, पौराणिक मान्यताओं और शास्त्रों के अनुसार शोभन योग एक विशेष शुभ योग है जिसमें शुभ कार्यों को किया जाए तो विशेष फल मिलता है इसी के साथ ही श्रवण नक्षत्र बुध्दिबल विवेक ज्ञान और सौभाग्य का प्रतीक भी होता है, वेदाचार्य के मुताबिक 30 साल बाद इस वर्ष रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को सुबह से लेकर शाम तक ऐसा योग बन रहा है.
2 Comments