Mauganj News: रसना ठाकुर होगी मऊगंज जिले की नई पुलिस अधीक्षक, वीरेंद्र जैन का हुआ तबादला
Mauganj SP Rasna Thakur: मऊगंज जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन का तबादला हो गया है और अब रसना ठाकुर को नए एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
Mauganj News: मध्य प्रदेश का नवगठित मऊगंज जिला जो 15 अगस्त से 1 वर्ष का हो जाएगा नए जिले के प्रथम एसपी वीरेंद्र जैन का तबादला कर दिया गया है शनिवार की देर रात गृह विभाग द्वारा बड़ी संख्या में आईएएस आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया, इस लिस्ट में मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन (Mauganj SP Virendra Jain) का नाम भी शामिल था जिन्हें सरकार के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन का तबादला करते हुए उन्हें श्योपुर जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन 14 अगस्त 2023 को मऊगंज जिले के प्रथम एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया था और लगभग 1 वर्ष पूरा करने के बाद इनका स्थानांतरण कर दिया गया है. पदस्थापन दौरान से ही मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन का कार्यकाल काफी सराहनी रहा मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा कई अंधी हत्या सहित लूट के खुलासे किए गए, वीरेंद्र जैन ने मऊगंज जिले में कम पुलिस बल होने के बाद भी एक सफल पुलिस अधीक्षक के रूप में मऊगंज में अपनी छाप छोड़ी है. वीरेंद्र जैन की कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें बड़े जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह से मऊगंज जिले के एसपी की जिम्मेदारी रसना ठाकुर (Mauganj SP Rasna Thakur) को सौंप गई है. रसना ठाकुर 2012 बैच की आईपीएस (IPS Rasna Thakur) अधिकारी हैं जो वर्तमान में सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर जिले में पदस्थ है जिन्हें मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा तबादला आदेश जारी करते हुए मऊगंज पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है, रसना ठाकुर रीवा की पूर्व डीएसपी मुख्यालय रह चुकी हैं.