Rewa To Goa Train: रीवा से गोवा ट्रेन को लेकर आई बुरी खबर, 6 घंटे तक परेशान होते रहे यात्री
रीवा से गोवा के लिए जाने वाली रीवा मडगांव ट्रेन को लेकर बुरी खबर सामने आई है क्योंकि ट्रेन 6 घंटे की देरी से पहुंची जिसके कारण यात्री परेशान होते रहे
Rewa To Goa Train: रीवा से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे के द्वारा बड़ी सौगात दी गई थी क्योंकि रेलवे ने विंटर स्पेशल ट्रेन चलने का ऐलान किया था यह ट्रेन उन लोगों के लिए बेहद खास साबित होने वाली थी जो सर्दियों की छुट्टी बिताने के लिए गोवा का सफर करने वाले हैं लेकिन रीवा से गोवा ट्रेन (Rewa To Goa Train) को लेकर बुरी खबर आई है.
रीवा से मडगांव के बीच शुरू की गई विंटर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधाजनक होने के बजाय मुसीबत बनती जा रही है, ट्रेन की लगातार लेटलतीफी से यात्रियों को कई घंटे अतिरिक्त समय ट्रेन में बिताना पड़ रहा है. बुधवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 8:20 के बजाय 6 घंटे देरी से दोपहर 2:10 बजे रीवा पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ALSO READ: MP News: शिक्षा को लेकर सरकार की बड़ी पहल, निजी संस्थाओं से एमओयू करेगी सरकार
Rewa To Goa Train Delay
रविवार को रीवा से रवाना हुई यह ट्रेन सोमवार रात 9:25 की जगह 1 बजे मडगांव पहुंची और फिर रात्रि 1:32 बजे रीवा के लिए रवाना हुई, पूरे सफर में हर स्टेशन पर ट्रेन लेटलतीफी का शिकार होती रही, इस देरी के कारण यात्रियों को न केवल अतिरिक्त समय ट्रेन में गुजारना पड़ा, बल्कि उनकी योजनाओं पर भी असर पड़ा.
हालांकि, इस Rewa To Goa Train को रीवा के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है, और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं, रविवार के लिए ट्रेन पूरी तरह बुक हो चुकी है, स्लीपर क्लास में वेटिंग 101, थर्ड एसी में 28, सेकेंड एसी में 20, और फर्स्ट एसी में 4 वेटिंग लिस्ट तक पहुंच गई है.
ALSO READ: Upcoming Maruti Vitara EV Launch Date हुई Confirm, जनवरी 2025 के इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें डिटेल