Latest News

Suhani Bhatnagar Death: Dangal Movie में काम करने बाली अभिनेत्री Suhani Bhatnagar का दुखद निधन, मां बोली अधूरा रह गया बेटी का सपना

Dangal Movie Babita Phogat Death News: आमिर खान की दंगल मूवी में बबीता फोगाट का किरदार अदा करने वाली Dangal actress Suhani की 19 वर्ष की उम्र में हुई मौत

Suhani Bhatnagar Death: दंगल मूवी में काम करने बाली सुहानी भटनागर का दुखद निधन हो गया. ये खबर उनके फैन्स के लिए काफी दुखद है. उनके पिता पुनीत भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी को डर्मेटोमायोसिटिस नामक बीमारी थी. दो महीने पहले बेटी के हाथ पर लाल दाग बन गया था. सबको लगा कि बेटी को एलर्जी हुई है, जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद के कई बड़े अस्पतालों में इलाज करवाया. लेकिन किसी अस्पताल के डॉक्टर उस बीमारी को समझ नही पाए.

बिस्तार

दंगल मूवी में काम करने वाले स्टार सुहानी भटनागर (Dangal actress Suhani) का सिर्फ 19 वर्ष की उम्र में शनिवार सुबह दिल्ली एम्स में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित अजरौंदा श्मशान घाट में किया गया. उनके परिजन के साथ साथ पूरे फरीदाबाद ने नम आंखों से उनको विदाई दी. यह उनके परिवार ही नही पूरे देश मे उनको चाहने बालों के लिए बहुत दुखद खबर है. सुहानी ने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही वो काम किया जिसको करने के लिए लोगों को बर्षो लग जातें है. इतनी कम उम्र में उन्होंने अपने माँ बाप के साथ साथ पूरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया था.

Maruti Suzuki Baleno के नेक्स्ट जेनरेशन में मिलेगा 35 का माइलेज, जानिए लेटेस्ट अपडेट

डर्मेटोमायोसिटिस नामक बीमारी से हुई मौत

सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) के पिता ने बताया कि सुहानी के हाथ मे दो महीने पहले लाल दाग बन गया था. उन्हें लगा कि बेटी को किसी चीज़ से एलर्जी हुई है जिसके बाद उन्होंने फरीदाबाद के कई बड़े बड़े अस्पतालों में इलाज करवाया जिसके बाद भी कोई आराम नही हुआ. उन्हें डर्मेटोमायोसिटिस नाम की बीमारी हुई थी. इस बीमारी से पीड़ित होकर शरीर के अंगों में पानी भरने और फेफड़े खराब होने से उनकी मौत हुई. जिसके बाद शनिवार सुबह उनका निधन हो गया. वो महज 19 वर्ष की थी.

सुहानी भटनागर (Dangal Movie Babita Phogat Death News)

सुहानी भटनागर ने अपने करियर की शुरुआत दंगल फिल्म में दंगल गर्ल की किरदार के रूप में की थी. शनिवार सुबह जब सुहानी की निधन की सूचना शहर वासियों को मिली तो पूरा शहर शोक में डूब गया. अस्पताल में आसपास के लोग सुहानी के परिजनों को ढांढस बाधाने और उनके दुख में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे. जिसके बाद सुहानी के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने सिर्फ 6 साल की उम्र में दंगल फिल्म की थी. फ़िल्म में काम करने की वजह से लोग उनकी बेटी को दंगल गर्ल के नाम से भी जानने लगे थे.

Virat Kohli Car Collection: इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक है क्रिकेटर विराट कोहली, कार कलेक्शन में शामिल है करोड़ों की गाड़ियां

सुहानी की मां पूजा भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी को छोटी उम्र से ही मॉडलिंग और एक्टिंग करने का शौक था. इसी के चलते उनकी बेटी को दिल्ली में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था जहां पर 1000 बच्चों में से उनकी बेटी के साथ-साथ एक और बच्ची का सेलेक्शन हुआ था. जिसके बाद बेटी ने दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का रोल प्ले किया था.

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को एक्टिंग का शौक था जबकि उसने जर्नलिज्म को चुना था. वह फरीदाबाद की मानव रचना शिक्षण संस्थान में सेकंड ईयर में पढ़ रही थी. उसका सपना था कि वह पढ़ाई को पूरा करने के बाद अपने एक्टिंग के करियर को आगे बढ़ाएगी. लेकिन उनकी बेटी का सपना पूरा नहीं हो पाया और उनकी बीमारी के दौरान मौत हो गई. उनके जाने के बाद उनके परिवार के साथ साथ पूरे शहर में शोक की लहर है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!