Mauganj News: मऊगंज में बत्ती गुल मीटर चालू, बिजली के बिल से उपभोक्ताओं को 440 वोल्ट का झटका
विद्युत विभाग मऊगंज में पदस्थ AE कुवर सिंह की मनमानी उपभोक्ताओं में पर पड़ रही भारी, मेंटेनेंस के अभाव में बिजली व्यवस्था ठप्प उपभोक्ताओं को आ रहा भारी भरकम बिल
Mauganj News: मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिला में बत्ती गुल मीटर चालू वाली कहावत सत्य हो रही है. दरअसल मेंटेनेंस के अभाव में मऊगंज जिले में लगातार बिजली की कटौती हो रही है. भीषण गर्मी में बिजली की कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. बार-बार बिजली की कटौती और लो वोल्टेज के बाद भी उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिजली का बिल भेजा जा रहा है. जिसके कारण मऊगंज जिले वासियों को बिजली के बिल में 440 वोल्ट का झटका लग रहा है.
मऊगंज विद्युत विभाग में जब से AE कुंवर सिंह की पदस्थापना हुई है तब से मऊगंज जिले की बिजली व्यवस्था दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. भारी भरकम बिजली के बिल से परेशान उपभोक्ता इस कड़ी धूप में कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं पर बिजली के भारी भरकम बिल से राहत नहीं मिल रही है.
ALSO READ: रीवा में रिटायरमेंट से एक दिन पहले संयुक्त संचालक निलंबित, अनियमितता के मामले में 6 पर कार्यवाही
मेंटेनेंस के अभाव में विद्युत व्यवस्था हो रही फेल
मऊगंज विद्युत विभाग के द्वारा मेंटेनेंस का कार्य सिर्फ कागजों में करवाया गया है जिसके कारण जगह-जगह शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. विभाग द्वारा हर वर्ष मेंटेनेंस के लिए बजट दिया जाता है लेकिन मऊगंज विद्युत विभाग में यह बजट कहां खर्च हुआ इसका अनुमान सड़क के किनारे खड़े बिजली के खंभे और तार को देखकर लगाया जा सकता है.
ALSO READ: ASI ने थाने से फरियादी को धक्का देकर निकाला बाहर, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
मिल रही अवैध वसूली की शिकायत
सूत्रों की माने तो मऊगंज विद्युत विभाग में जब से AE कुंवर सिंह की पदस्थापना हुई है तब से भारी भरकम बिजली का बिल कम करवाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं. कुछ दिन पहले बिजली का बिल कम करवाने के नाम पर उपभोक्ता से अवैध वसूली की गई थी मामला हाइलाइट होने पर AE द्वारा पैसा वापस करवाया गया था. (शेष अगले अंक में..)
ALSO READ: तीसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन