Mauganj News: मऊगंज जिले में किसानों से पहले खाद लेने पहुंचे चोर, समिति प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध..!
Mauganj News Hindi: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बलभद्रगढ़ को निसाना बनाते हुऐ चोरो ने 300 बोरी खाद कंप्यूटर प्रिंटर किया पार, पुलिस जांच में जुटी

Mauganj News: मऊगंज जिले में जहां एक तरफ किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ समिति से अचानक 300 बोरी खाद गायब हो जाती है, यह पूरा मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बलभद्रगढ़ से सामने आया है, जहां समिति प्रबंधक विजेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि अज्ञात चोरों ने 300 बोरी खाद के साथ-साथ कंप्यूटर प्रिंटर गायब कर दिया.
दरअसल मऊगंज जिले में किसानों को अब खाद की जरूरत है, दुकानों में नकली खाद बेची जा रही है लिहाजा किसानों की सुविधा अनुसार सरकार के द्वारा समितियों के माध्यम से खाद की व्यवस्था कराई गई है. समिति प्रबंधक विजेंद्र कुमार तिवारी निवासी बामनगढ़ के द्वारा पुलिस थाना शाहपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, लेकिन ऐसे में अचानक 300 बोरी खाद गायब होना समिति प्रबंधक की भूमिका को संदेह के घेरे में डाल रही है.
किसानों से पहले पहुंचे चोर
क्षेत्र के किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि समिति में आई हुई 300 बोरी खाद उन्हें अपने खेतों के लिए मिलेगी, लेकिन किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया, क्योंकि किसानों से पहले समिति में चोर पहुंच गए, और एक रात में 300 बोरी खाद सहित कंप्यूटर प्रिंटर गायब हो गया, इतनी मात्रा में खाद की बोरी गायब होने की घटना से ग्रामीण भी हैरान और परेशान है.
ALSO READ: Mauganj News: नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत पाडर हाई स्कूल पहुंचे पुलिस अधिकारी
जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा
सड़क के किनारे मौजूद सहकारी समिति बलभद्रगढ़ से एक रात में 300 बोरी खाद चोरी होना कई बड़े संदेह पैदा कर रहा है, अगर इस पूरे मामले की पुलिस सही से जांच करती है तो इसमें कुछ चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं,
One Comment