Madhya PradeshmauganjRewa news

यह है मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात, बरसात के मौसम में दिखते हैं अद्भुत नजारे

Highest waterfall in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में मौजूद है एमपी का सबसे ऊंचा जलप्रपात बहुती (Bahuti Waterfall) बरसात के समय पर दिखते हैं अद्भुत नजारे अन्य राज्यों से भी लोग आते हैं घूमने

मानसून के आगमन के बाद से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है अगर ऐसे में आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे जलप्रपात के बारे में बताने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात (Highest waterfall in Madhya Pradesh) है विंध्य क्षेत्र का रीवा और मऊगंज जिला वैसे तो अपने जलप्रपात के लिए पूरे देश भर में मशहूर है. 

रीवा और मऊगंज जिले में आपको 100 किलोमीटर के दायरे में ही कई छोटे और बड़े जलप्रपात देखने को मिल जाएंगे लेकिन यहां आपको मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात भी देखने को मिलेगा, दरअसल 15 अगस्त 2023 में रीवा जिले से मऊगंज को अलग कर दिया गया था वर्तमान मऊगंज जिले में बहुती जलप्रपात (Bahuti Waterfall) मौजूद है, जिसकी ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है, यह जलप्रपात रीवा और मऊगंज ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है जहां बरसात के दौरान नजरों में चार चांद लग जाते हैं.

बरसात की वजह से फैली हरियाली के साथ-साथ जलप्रपात में गिरता हुआ पानी देखने में ऐसा लगता है जैसे दूध की धारा जलप्रपात में गिर रही हो, यह नजारा इतना मनोरम होता है कि इसे देखने के लिए हर वर्ष अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं. बहुती जलप्रपात ओड्डा, सेलार निहाई जैसी सहायक नदियों से मिलकर बना है बरसात के समय पर यह सभी नदियां उफान पर होती है जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा पानी इस जलप्रपात में गिरता है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

ALSO READ: MP Transfer News: मध्य प्रदेश में तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला, दो जिलों के बदले गए कलेक्टर

रीवा से बहुती जलप्रपात की दूरी – Bahuti Waterfall

अगर आप रीवा शहर से बहुती जलप्रपात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी दूरी (Rewa Bahuti Waterfall Distance) सिर्फ 73 किलोमीटर है, ऐसे में सबसे पहले आपको नेशनल हाईवे 135 रीवा मिर्जापुर रोड से सीधे मऊगंज आना होगा और मऊगंज से आपको मऊगंज चाकघाट मार्ग के रास्ते बहुती जलप्रपात पहुंचना होगा, मऊगंज शहर से बहुत ही जलप्रपात की दूरी 20 किलोमीटर है.

प्रयागराज से बहुती जलप्रपात की दूरी

अगर आप उत्तर प्रदेश प्रयागराज से मऊगंज जिले में स्थित बहुती जलप्रपात (Prayagraj to Bahuti Waterfall Distance) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको प्रयागराज रीवा मार्ग के रास्ते आना होगा और फिर मऊगंज सीधी रोड से आपको बहुत ही जलप्रपात पहुंचना होगा इसके लिए आप गूगल मैप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं प्रयागराज से बहुती जलप्रपात की दूरी 93 किलोमीटर है.

ALSO READ: MP School Holiday: एमपी के इस जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दूसरे राज्यों से भी घूमने आते हैं लोग

बहुती जलप्रपात (Bahuti Waterfall) रीवा मऊगंज ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में मशहूर है यहाँ मध्य प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्य से भी लोग घूमने आते हैं बारिश के मौसम में लोगों की भारी भीड़ यहां का नजारा देखने के लिए लगती है, बहुती जलप्रपात का नजारा बरसात के मौसम में ही सबसे अधिक खूबसूरत दिखता है इसलिए बरसात के मौसम में ही यहां घूमने का प्लान बनाएं.

चीखती आवाज़ें की राय

बहुती जलप्रपात की ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है इसलिए यहां घूमते समय आप सुरक्षा का बेहद ध्यान रखें बरसात के मौसम में जलप्रपात के आस-पास मौजूद पत्थर की चट्टानें फिसलन भारी हो जाती है इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग भी नहीं लगी हुई है इस लिए फोटो खींचते समय या फिर घूमते समय आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है.

ALSO READ: Rewa News: खाद्यान्न वितरण मामले में रीवा मऊगंज सहित पांच जिले निकले फिसड्डी, 50 फ़ीसदी राशन भी नहीं हो पाया वितरित

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!