Triumph Daytona 660: CBR और Ninja की मुश्किलें बढ़ाने लांच हुई यह सुपरबाइक, जानिए कीमत और पॉवर
जानी मानी दोपहिया निर्माता कंपनी Triumph ने भारत मे अपनी 650 सीसी के सेगमेंट में Daytona को लांच कर दिया है. आइये इस बाइक में मिलने बाले इंजन की पॉवर, फ़ीचर्स के बारे में जानतें हैं.
Triumph Daytona 660: भारत मे अपने दोपहिया को बेचने बाली जानी मानी कंपनी Triumph ने अपनी Daytona 650 को लांच कर दिया है. भारत मे बड़ी बाइकों का यह सेगमेंट काफी कंपटीशन वाला माना जाता है क्योंकि इसमें पहले से कावासाकी निंजा 650, हौंडा सीबीआर 650, BSA Goldstar 650 और रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी की कई बाइकें पहले से मौजूद है.
भारत मे Daytona को पहले से ही काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है. पहले यह बाइक 675 सीसी की आया करती थी. जिसमे 675 सीसी का इन-लाइन थ्री सिलेंडर मिलता था जो 118.5 PS की पावर और 70.2Nm का टॉर्क जेनरेट किया करती थी. भारत के दोपहिया मार्केट में इस बाइक की काफी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक को फिर से लांच कर दिया है. आइये इस बाइक के फीचर्स, इंजन और पॉवर के बारे में जानतें हैं.
ALSO READ: Ducati Multistrada V4 RS Launched: भारत मे लांच हुई 38.40 लाख की बेस्ट टूरर बाइक
Triumph Daytona 660 इंजन
ट्रायम्फ के डेटोना में 660 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन मिलता है. जो 95 PS की पावर, 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस सुपरबाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Triumph Daytona 660 फीचर्स
ट्रायम्फ डेटोना 660 में अंडरबेली एग्जॉस्ट, ट्विन-LED हेडलाइट का सेटअप देखने को मिलता है. इस अलावा दिए गए फ़ीचर्स की बात करें तो इस बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड जिसमे स्पोर्ट मोड, रोड मोड और रेन मोड़ दिया गया है. इस बाइक में सबको पसंद आने बाला फ़ीचर्स दिया गया है जो स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल है. इस बाइक में कुछ फ़ीचर्स एक्सेसरीज का पार्ट है.
ALSO READ: Kawasaki Ninja ZX-10R: 19 लाख की इस बाइक के दीवाने हैं हर राइडर, जानें डिटेल
जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, SMS और फोन अलर्ट के साथ म्यूजिक कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा क्लास शिफ्ट, हीटेड ग्रिप्स, यूएसबी सॉकेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है जो एक्सेसरीज का पार्ट है.
Triumph Daytona 660 price
इस सुपरबाइक के कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 9.72 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इस बाइक का Kawasaki Ninja 650, Honda CBR 650, Kawasaki Z650, BSA Goldstar 650, Royal Enfield Continentel GT 650 जैसी बाइकों से मुकाबला होगा.
One Comment