Kawasaki Ninja ZX-10R: 19 लाख की इस बाइक के दीवाने हैं हर राइडर, जानें डिटेल
अगर आप पॉवरफुल बाइक को पसंद करतें हैं तो Ninja ZX-10R को जरूर जानतें होंगे. आइये इस सुपरबाइक के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
Kawasaki Ninja ZX-10R: भारत मे धीरे-धीरे लोग बड़ी बाइकों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं. जबकि पहले लोग यह भी नही जानतें थे कि 350 सीसी से ऊपर की भी कोई मोटरसाइकिल भारत मे आती है. 350 सीसी की मोटरसाइकिल को लोग रॉयल एनफ़ील्ड की वजह से जानतें थे. लेकिन आज बड़ी बाइकों की डिमांड काफी ज्यादा देखी गई है.
ALSO READ: New 2024 TVS Jupiter 110: टीवीएस ने पेश किया अपना सबसे पॉपुलर स्कूटर, जानें कीमत और फ़ीचर्स
अब लोग छोटी बाइकों के अलावा ज्यादा पॉवरफुल बाइकों को पसंद कर रहें हैं. भारत मे 1000 सीसी या उससे ऊपर की बाइकों में लोग सुजुकी हायाबुसा और कावासाकी ZX10R को काफी ज्यादा पसंद करतें है. आज हम इन दोनो बाइकों में से Kawasaki की ZX10R के बारे में जानेंगे.
घरेलू बाजार में पॉवरफुल मोटरसाइकिल बनाने बाली कंपनी कावासाकी की ZX-10R एक ऐसी सुपरबाइक है. जिसे आज भारत मे हर कोई पसंद करता है. इस मोटरसाइकिल की सबसे खास बात है इसका साउंड और इसकी पावर. इस बाइक में काफी ज्यादा पॉवर मिलती है.
19 लाख के ऑनरोड की कीमत में इस बाइक का मुकाबला पावर के मामले में कोई भी बाइक नही कर सकती. आइये इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत, फीचर्स, इंजन और इसके पावर के बारे में जानतें हैं.
Kawasaki Ninja Zx-10R Engine
Kawasaki के इस सुपरबाइक में 998CC का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. जो 201bhp की पॉवर और 115Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस मोटरसाइकिल का वजन 207 किलोग्राम का है. ZX-10R में 17 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है और यह बाइक 15kmpl तक का माइलेज देती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ALSO READ: BSA Goldstar 650 Launched: भारत में लॉन्च हुई रेट्रो डिजाइन बाली बाइक, कीमत मात्र 2.99 लाख रुपये
Kawasaki Zx-10R फ़ीचर्स
इस सुपरबाइक में मिलने बाले फीचर्स की बात करें तो, ZX-10R में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, हैजर्ड लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, गियर इंडिकेटर,डीआरएल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट,ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ब्रेम्बो ब्रेक, ड्यूल चैनल ABS के अलावा कई और भी फीचर्स दिए गए हैं.
ALSO READ: Raksha Bandhan Muhurat 2024: रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त, 30 साल बाद बन रहा विशेष योग
ZX-10R कीमत
Kawasaki ZX-10R के कीमत की बात करें तो इस सुपरबाइक की कीमत 16,79,000 रुपये एक्स-शोरूम है. अगर ऑनेरोड कीमत की बात करें तो दिल्ली में यह बाइक 18.93 लाख रुपये लगभग की कीमत में मिल जाती है.