Mauganj News: मऊगंज में हादसों का मंगलवार, 1 किशोरी की मौत 7 गंभीर घायल
मऊगंज जिले में आज दिन भर हादसों का सिलसिला चलता रहा. एक के बाद एक सड़क हादसे में जहाँ एक किशोरी की दर्दनाक मौत हुई है वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं

Mauganj News: मऊगंज जिले में आज दिन भर हादसों का सिलसिला चलता रहा. एक के बाद एक सड़क हादसे में जहाँ एक किशोरी की दर्दनाक मौत हुई है वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे का पहला कॉल दोपहर 1:00 बजे आया जिसके बाद एक के बाद एक अलग अलग घटनाएं सामने आई.
दोपहर 1:00 बजे MPRDC की एंबुलेंस को हादसे का पहला कॉल आता है, जहां शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में दोनों युवक सड़क पर उछलकर दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, जानकारी के अनुसार मुदरिया निवासी आलोक मिश्रा और बहुती निवासी प्रेम शंकर पांडेय बाइक से हनुमना की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक क्रमांक MP-17-ZB-5778 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, सूचना मिलते ही एमपीआरडीसी की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया.
इसी तरह से दूसरी दर्दनाक घटना शाम 4:00 बजे सामने आई जहां मऊगंज थाना क्षेत्र के डगडौआ गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे का कॉल पुलिस डायाल 112 को आया.. जानकारी के अनुसार अज्ञात चार पहिया वाहन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार किशोरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस डायल 112 पहुंची और दोनों को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया.
ALSO READ: Mauganj Police Transfer: मऊगंज पुलिस विभाग में तबादला की कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश
मृतका की पहचान रूपा प्रजापति पुत्री छोटेलाल प्रजापति निवासी रामखोहर, थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के रूप में हुई है, बताया गया कि रूपा अपनी सहेली से मिलने मऊगंज थाना क्षेत्र के चंद्रमहुली गांव आ रही थी. रूपा को पन्नी मोड़ में उतरना था, लेकिन गलती से वह देवतालाब पहुंच गई। उसे वापस लाने के लिए पुष्पेंद्र प्रजापति पुत्र समयलाल प्रजापति निवासी चंद्रमहुली बाइक से देवतालाब गया था।और लौटते समय डगडौआ गाव के पास हादसा हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। और शव को मर्चुरी में रखवाया गया है, जबकि घायल युवक का उपचार जारी है। फ़िलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
तीसरी घटना शाम 5:00 बजे मऊगंज बाईपास से सामने आई जहां महिंद्रा पिकअप वाहन को ट्रेलर ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे पिकअप वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, पर हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने रीवा के लिए रेफर कर दिया है,
बताया जाता है कि मऊगंज थाना क्षेत्र के हर्रहा स्टोन क्रेशर में काम करने वाले मुस्लिम अंसारी, प्रमेश कुमार, एजाज रजक, शाहबाज आलम निवासी गढ़वा झारखंड कंपनी की पिकअप वाहन लेकर मऊगंज आए हुए थे, और आज मंगलवार की शाम 5:00 बजे बाईपास की तरफ से जाते समय तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दिया, जिससे सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, जहाँ डॉक्टरनो सभी को रीवा रेफर कर दिया है.
इस तरह से तीन अलग-अलग घटनाओं में एक किशोरी की दर्दनाक मौत हुई है तो वहीं कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में जारी है.





