मध्यप्रदेश के ये 14 हाईवे बदलेंगे विकास की तस्वीर, इस शहरों को जोड़ने वाले हाईवे होगे चौड़े
मध्य प्रदेश के 14 नेशनल हाईवे को किया जाएगा चौड़ा, सड़क विकास निगम की ओर से मंजूर किए गए 5812 करोड रुपए
मध्य प्रदेश में सरकार के द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कई नई सड़के और हाईवे बनाए जा रहे हैं इसके अलावा पुरानी सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के 14 नेशनल हाईवे को चौड़ा किया जा रहा है. जिसकी मंजूरी लोकसभा चुनाव के पहले ही मिल गई थी यह सड़कें टू लेंन और फोर लेन में बदली जा रही है. जिससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी और लाखों लोगों का फायदा होगा.
ALSO READ: जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, 1 लाख की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार
टू लेंन में बदली जाएंगी यह सड़कें
मध्य प्रदेश की कई ऐसी सड़के हैं जिन्हें वर्षों से टू लेन में बदलने की मांग चली आ रही है इसके बाद सरकार ने व्यवहारी टटका मोड़ से शहडोल, रतलाम झाबुआ रायसेन से राहतगढ़, गुना से फतेहगढ़ पारोन, ईसागढ़ से लुकवासा और चंदेरी को सिंगल लाइन से टू लेंन में बदलने की मंजूरी दे दी है. इसके अलावा बदनावर पेटलावद थांदला, कुशलगढ़ थांदला, शिवपुरी पोहरी कराहल गोरस, दमोह हटा गैसाबाद सिमरिया को भी सिंगल लेन से डबल लेन में किया जाएगा
इसी के साथ ही नीमच सिंगोली राजस्थान बॉर्डर, बछौना चांदला सरवई चंद्रपुरा यूपी बॉर्डर, गाड़ासराई पंडरिया छत्तीसगढ़ बॉर्डर और चित्तौरा के मुरार सड़क को भी करोड़ो रूपये की लागत से टू लेंन में बदला जाएगा. इसके साथ ही पैदल चलने वालों के लिए कुल 14 सड़कों की 884 किलोमीटर वाली लंबाई में पेव्ड शोल्डर भी लगाया जाएगा.
ALSO READ: CM मोहन यादव के निर्देश पर प्राइवेट स्कूल संचालकों पर बड़ी कार्यवाही, 18 स्कूलों पर दर्ज हुआ FIR
मध्य प्रदेश के यह हाईवे होगे फोरलेन
मध्य प्रदेश के कुछ प्रमुख हाईवे फोरलेन में बदले जाएंगे जिसमें हाईवे नंबर 16 उज्जैन से मक्सी रोड फोर लाइन में बदल जाएगा. जिसके बाद वाहनों को चलने के लिए अतिरिक्त जगह मिलेगी. इन सड़कों को चौड़ा करने में मप्र सड़क विकास निगम की ओर से कुल 5812 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है.
ALSO READ: गर्मियों के मौसम में शुरू करें कम लागत वाला यह बिजनेस, एक कमरे की दुकान से होगी शानदार कमाई