Madhya Pradeshmauganj

12 पालतू खरगोशों का शिकार कर घर के अंदर आराम फरमा रहा था जंगली तेंदुआ, हैरान करने वाला वीडियो आया सामने

मऊगंज जिले में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जहां घर के अंदर एक जंगली खूंखार तेंदुआ घुस गया और 12 खरगोश का शिकार कर घर के अंदर ही आराम कर रहा था

मऊगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जहां एक घर में घुसकर जंगली खूंखार तेंदुए ने पालतू 12 खरगोशों का शिकार करने के बाद घर के अंदर ही आराम फरमा रहा था, यह पूरा मामला मऊगंज जिले के ग्राम पंचायत रकरी क्षेत्र अंतर्गत पचपहरा गांव से सामने आया है.

दरअसल पचपहरा गांव निवासी रमेश साकेत ने अपने घर में 13 खरगोश पाल रखे थे लेकिन शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जंगली क्षेत्र से एक खूंखार तेंदुआ रिहाइसी इलाके में आ पहुंचा, तेंदुआ भटकते भटकते रमेश साकेत के उस कमरे में जाकर पहुंच गया जहां उनके 13 पालतू खरगोश थे.

ALSO READ: Mauganj News: शासकीय विद्यालय का चपरासी निकला पुस्तक चोर, ग्रामीणों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले

खूंखार तेंदुए ने रमेश साकेत के एक के बाद एक 12 खरगोश को अपना शिकार बना डाला लेकिन एक खरगोश पिंजरे में बंद था जिससे उसकी जान बच गई, खरगोश का शिकार करने के बाद तेंदुआ कमरे में ही आराम फरमा रहा था इस दौरान इसकी जानकारी लगने के बाद घर वालों ने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया और मऊगंज व हनुमना वन विभाग को सूचित किया.

ALSO READ: MP Politics News: मोहन यादव की सरकार में अधिकारी हुए बेलगाम, अब खतरे में पड़ी मुख्यमंत्री की कुर्सी

रिहायशी इलाके में तेंदुआ के आने से पूरा गांव दशरथ में आ गया सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन के माध्यम से तेंदुए को बेहोश करते हुए सफल रेस्क्यू किया तब जाकर ग्रामीणों के जान में जान आई.

इस संबंध में जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारी अंबिकेश मिश्रा ने बताया है कि मऊगंज जिले का पचपहरा गांव जंगली क्षेत्र से लगा हुआ है जहां अक्सर तेंदुए की मूवमेंट देखने को मिलती है इसके पहले भी कई बार तेंदुए ने पालतू जानवरों का शिकार किया है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!