Madhya Pradeshmauganj

नवगठित मैहर सहित 11 जिलों को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात, मऊगंज जिले को मिला ठेंगा

MP Kendriya Vidyalaya: मध्य प्रदेश के मैहर सहित 11 जिलों को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है जिसका प्रस्ताव मोदी केबिनेट से मंजूर हो गया है लेकिन मऊगंज जिले को ठेंगा मिला है

MP Kendriya Vidyalaya: मध्य प्रदेश के 11 जिलों को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है सरकार के द्वारा ऐसे जिलों को चयन किया गया है जो शिक्षा के क्षेत्र में वंचित रह गए हैं मोदी कैबिनेट के द्वारा इस प्रस्ताव पर मोहर लगा दी गई है जिसके तहत पूरे देश भर में 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे.

मध्य प्रदेश का नवगठित मैहर जिला जहां केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है लेकिन मैहर से कुछ महीने पहले बना मध्य प्रदेश का 53 व जिला मऊगंज जिसके साथ सौतेला व्यवहार किया गया, शिक्षा के क्षेत्र में मऊगंज जिला तहसील स्तर से भी पीछे चुका है, जब मऊगंज तहसील हुआ करती थी तब यहां एलएलबी की मान्यता थी पर जैसे ही मऊगंज जिला बना तो एलएलबी की मानता ही समाप्त हो गई, इसी तरह से यहां केंद्रीय विद्यालय की भी आवश्यकता है पर सरकार ने मऊगंज जिले को नजरअंदाज कर दिया.

ALSO READ: Mauganj News: सोशल मीडिया पर गिरफ्तार नहीं कर सकता कोई भी अधिकारी – मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई शिक्षा नीति के लिए केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों को पीएमश्री में मॉडल विद्यालय बनाया जा सके, नए स्कूलों के लिए 8232 करोड़ का बजट रखा गया है, इसमें मप्र में 11 केंद्रीय स्कूल खुलेंगे. नए केंद्रीय विद्यालयों पर 5,872 करोड़ और नवोदय विद्यालयों पर 2,360 करोड़ खर्च होंगे.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, बुझ गए एक ही परिवार के दो चिराग

एमपी के इन जिलों को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात

मध्य प्रदेश का नवगठित जिला मैहर, अशोक नगर, उज्जैन के नागदा, बालाघाट के तिरोधी, सिवनी के बरघाट, निवाड़ी, छतरपुर के खजुराहो, कटनी के झिंझरी, मुरैना के सबलगढ़, राजगढ़ के नरसिंहगढ़, भोपाल के सेंट्रल अकादमी पुलिस ट्रेनिंग में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत हुए हैं.

ALSO READ: Rewa News: गोरेलाल का जज्बा देख हैरान रह गई रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, भेंट किया लैपटॉप

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!