Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ से वायरल हुई मध्य प्रदेश की मोनालिसा को आया फिल्म का ऑफर
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मध्य प्रदेश की मोनालिसा को फिल्म जगत से ऑफर आया है, फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Film Director Sanoj Mishra) ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा जो प्रयागराज महाकुंभ से सोशल मीडिया में इतनी वायरल हुई कि अब हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है, मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की निवासी हैं और वह प्रयागराज महाकुंभ में अपने परिवार के साथ माला बेचने गई थी, लेकिन इसी दौरान उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया जिसके बाद अब मोनालिसा की फिल्म में एंट्री होने जा रही है.
महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा (Monalisa) की सुनहरी आंखों की तारीफ हर तरफ हो रही है, मोनालिसा की तस्वीर और वीडियो कुछ ही दिनों में इतना अधिक वायरल हो गया कि वह इससे परेशान हो चुकी थी मोनालिसा जहां भी माला बेचने जा रही थी वहां हर तरफ लोगों की भीड़ उनके पीछे-पीछे आ रही थी.
ALSO READ: Rewa News: सीधी विधायक के बयान पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी
Monalisa को आया फिल्म का ऑफर
प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) को अब फिल्म से भी ऑफर आ चुका है, जानकारी के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें ऑफर दिया है, बता दे की सनोज मिश्रा (Film Director Sanoj Mishra) हाल ही में अपनी “द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल” फिल्म के लिए सुर्खियों में आए थे लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अब उनकी अगली फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” में मोनालिसा को जगह मिल सकती है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में बनेगा 100 बिस्तर का नया अस्पताल भवन, सरकारी भूमि से हटेगा अतिक्रमण
सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा के बारे में 19 जनवरी को फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने ट्वीट करते हुए ऑफर की जानकारी दी है उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर लिखा है कि “मैंने देखा कि पिछले दिनों कुंभ महापर्व में एक लड़की रुद्राक्ष बेच रही थी, उसकी आंखों की खूबसूरती के कारण उसका वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, मैंने सोचा कि बॉलीवुड की गंदगी की जगह इस बेचारी लड़की को अपनी अगली फिल्म में दूं…? आपकी क्या राय है….?’
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले मे खाख छान रही 1875 शिकायते, जिला बनने के बाद से नहीं हुआ निराकरण
One Comment