Entertainment NewsLatest Newsबॉलीवुड

Thalapathy 69 First Look से उठा पर्दा, विजय की दमदार झलक आई सामने, फिल्म का नाम होगा Jana Nayagan

Republic Day के मौके पर दलपति 69 के निर्माताओं के द्वारा फैंस को आज विजय की फ़िल्म की पहली झलक (Thalapathy 69 First Look) देखने को मिली है. इसमें विजय के शानदार लुक को देखा जा सकता है.

Thalapathy 69 First Look: Republic Day 2025 के मौके पर Upcoming Thalapathy Vijay Movie दलपति 69 जिसका ऑफिशियल नाम Jana Nayagan है, के निर्माताओं के द्वारा इस फ़िल्म की पहली झलक दिखा दी  गई है.

Thalapathy 69 First Look से उठा पर्दा, विजय की दमदार झलक आई सामने

इसमें विजय के तगडे लुक को देखा जा सकता है. फैंस इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और इस फ़िल्म के पहले लुक के आते ही गूगल पर यह ट्रेंड भी करने लगा है.

ALSO READ: Thalapathy69: टॉक्सिक के बाद केवीएन प्रोडक्शन थालापति विजय की आखिरी बड़ी फिल्म लाने जा रहा है, आइये डीटेल से जानतें हैं

Thalapathy 69 First Look

Republic Day 2025 के मौके पर जहां पूरा देश इस दिन को धूमधाम से मनाता है और वहीं इस फ़िल्म (Jana Nayagan) के पहले लुक आते ही लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभिनेता की यह एक बड़ी और शायद आखरी फिल्म है जिसके बाद विजय फ़िल्म जगत से सन्यास भी ले सकतें हैं.

Thalapathy 69 First Look से उठा पर्दा, विजय की दमदार झलक आई सामने

ALSO READ: Thalapathy Vijay Car Collection: सुपरस्टार विजय के पास हैं इन मंहगी कारों का कलेक्शन, जानिए लिस्ट

Thalapathy 69 First Look से उठा पर्दा, विजय की दमदार झलक आई सामने

Thalapathy 69 First Look के आते ही फैंस हुए उत्साहित

Republic Day 2025 के अवसर पर भारतीय लोगों को दो-दो खुशियां एक साथ मिल गई. पहली खुशी तो गणतंत्र दिवस है और दूसरी खुशी सुपरस्टार विजय की फ़िल्म Thalapathy 69 की पहली झलक लोगों को मिल गई जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.

ALSO READ: Upcoming Movie Dhoom 4: आगामी फ़िल्म धूम 4 में विलेन का रोल करेंगें ये एक्टर, नाम पर लगी मुहर

फिल्म का ऑफ़िशियल नाम  Jana Nayagan

सुपरस्टार विजय की Thalapathy 69 फिल का ऑफ़िशियल नाम भी सामने आ गया है जिसका नाम Jana Nayagan है. 

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!