Entertainment News

Upcoming Movie Dhoom 4: आगामी फ़िल्म धूम 4 में विलेन का रोल करेंगें ये एक्टर, नाम पर लगी मुहर

वाईआरएफ (YRF) की हिट फिल्मों में से धूम के सभी पार्ट को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया, पहले पार्ट में विलेन का रोल जॉन अब्राहम को मिला था जिसके बाद दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन और तीसरे पार्ट में आमिर खान ने विलेन रोल को बखूबी निभाया. आइये जानतें हैं कि आने बाली फ़िल्म धूम 4 ( Upcoming Movie Dhoom 4 ) में कौन से बड़े एक्टर को मिला रोल.

Upcoming Movie Dhoom 4: भारत की बॉलीबुड फिल्मों में YRF की फ़िल्म धूम की सभी सीरीजों को काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया और धूम की पहली सीरीज को सबसे ज्यादा प्यार मिला. धूम की पहली सीरीज में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम ने काफी अच्छा रोल प्ले किया,

जो आज भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. और अब धूम 4 सीरीज को लेकर एक खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें धूम 4 के विलेन को लेकर कई अफवाहें चल रही है. लेकिन आज हम जानेंगे की धूम 4 में किस एक्टर को विलेन का रोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Katron ke khiladi 14: मिलने बाली थी ट्रॉफी और किस्मत ने नही दिया साथ, टूटा सपना, जाने डिटेल 

Upcoming Movie Dhoom 4: आगामी फ़िल्म धूम 4 में विलेन का रोल करेंगें ये एक्टर, नाम पर लगी मुहर

भारतीय सिनेमाजगत में धूम फ़िल्म की आज भी चर्चा काफी ज्यादा देखने को मिलती है. इस फ़िल्म की वजह से भारत मे लोगों के बीच सुपरबाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा और बिक्री में भी काफी उछाल देखने को मिला. इन्हीं सुपरबाइकों में से एक बाइक Suzuki Hayabusa है जिसको भारत मे पहचान मिली,

और आज भी इस बाइक को भारत मे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इन्हीं बीच एक अफवाह काफी ज्यादा फैल रही है जिसमे Dhoom 4 के विलेन के रोल को लेकर कई सारे दावे किये जा रहें हैं.

यह भी पढ़ें:  Devara-Part 1: जल्द आने बाली है साउथ सुपरस्टार NTR की धमाकेदार एक्शन फिल्म, जानें डिटेल

Dhoom 4 में विलेन के रोल पर लगी मुहर

वाईआरएफ की हिट फिल्म धूम के सभी पार्ट के सक्सेस के बाद अब मेकर्स dhoom 4 की तैयारी में जोरो शोरों से लगे है. लेकिन इसके विलेन के रोल को लेकर कई अफवाह सामने आ रही हैं. कुछ दिन पहले विलेन के रोल को लेकर शाहरुख खान का नाम सामने आ रहा था फिर उसके बाद रणवीर सिंह का भी नाम,

सामने आया. लेकिन अब एक ऐसे एक्टर हैं जिनको धूम 4 के लिए विलेन रोल के लिए फाइनल एक्टर माना जा रहा है. हम बात कर रहें हैं साउथ सुपरस्टार सूर्या के बारे में, जिनका रोल लगभग विलेन के लिए तय माना जा रहा है. फ़िल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी जल्दी ही की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Thalapathy69: टॉक्सिक के बाद केवीएन प्रोडक्शन थालापति विजय की आखिरी बड़ी फिल्म लाने जा रहा है, आइये डीटेल से जानतें हैं

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!