New Budget 2025 में Mobile और LED TV होंगें सस्ते या महंगे, आइए डिटेल से जानतें हैं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज देश का आम वजट (New Budget 2025) पेश किया जो उनका 8वां वजट है. इस वजट में मोबाइल फोन ग्राहकों को राहत मिलने बाली है इसके साथ साथ LCD और LED TV की कीमतों से भी आपको राहत मिलेगी. आइये डिटेल से जानतें हैं.
New Budget 2025: आज क्रेन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा देश का आम वजट पेश किया गया जो उनका लगातार पेश किया गया अब तक का 8वां वजट है. इस वजट के दौरान मिडिल क्लास लोगों के लिए टैक्स में बड़ी राहत दी गई है.
जिसमे 12.75 लाख की सालाना आय बालो को अब कोई भी टैक्स नही देना होगा. इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा स्पीच में यह भी बताया गया कि मोबाइल फोन एवं उनकी बैटरी की कीमत, इस वजट के बाद कम देखने को मिलेंगें.
ALSO READ: New Tax Regime 2025: बजट में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा, अब इन्हें नहीं देना होगा टैक्स
New Budget 2025 में घटेगी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की कीमत
New Budget 2025 में LED TV और LCD TV की कीमत में भी कमी आएगी. केन्द्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman की घोषणा के बाद देश मे टीवी मोबाइल के अलावा सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान कि कीमतों में कमी आएगी.
घरेलू विनिर्माण और मूल्य वर्धन को सहायता मिलेगी
🔸कोबाल्ट पाउडर और लिथियम-आयन बैटरी, पारा, जिंक और 12 अन्य महत्वपूर्ण खनिजों के अपशिष्ट एवं अवशिष्ट पर पूरी तरह से छूट का प्रस्ताव#ViksitBharatBudget2025 #Budget2025 #UnionBudget2025 pic.twitter.com/uxBpZBt9lS
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) February 1, 2025
ALSO READ: All New Kia Syros All Variant Price आई सामने, जानिए किआ सीरोस के सभी मॉडल की कीमत
इस फैसले के बाद जो भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भारत मे निर्मित किये जायेंगे, उनकी कीमत में कमी आएगी. इसके अलावा नए वजट मे मोबाईल फोन और उसमे लगने बाली बैटरी की कीमत मे भी कमी देखने को मिलेगी.
ALSO READ: I Phone 17 Series कब होगा लांच और कैसा होगा डिजाइन, जानें डिटेल