REWA NEWS: ससुर कर रहा था बहू को तीन साल से परेशान, एक दूसरे की जरूरत बनने का देता था ऑफर, शिकायत हुई दर्ज
REWA NEWS: रीवा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है जहां एक महिला ने अपने ही ससुर को परेशान करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद थाने पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
REWA NEWS: रीवा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि 3 साल पहले ही उसके पति की मौत हो चुकी है. जिसके बाद से ही उसका ससुर परेशान करने लगा और दबाब बनाने लगा. आइये पूरे मामले को डिटेल से जान लेतें हैं.
यह है पूरा मामला
सीधी जिले के चुरहट की एक महिला जिसकी विवाह 10 साल पहले रीवा के सोनौरा में हुआ था. लेकिन पति के मौत हो जानें के बाद उसका पति श्यामलाल पटेल उसपर गन्दी नजर डालने लगता है और उसे काफी परेशान करता है. लेकिन हद तब हो जाती है,
जब ससुर उससे शादी करने का दबाब बनाने लगता है और कहने लगा कि “मेरी पत्नी नही है और तुम्हारा पति नही है, चलो एक दूसरे की जरूरत बन चले जातें हैं और शादी कर लेतें हैं” हालाकि महिला ने इस बात की शिकायत पहले भी थाने में की थी,
लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई. जिसके बाद महिला ने विश्वविद्यालय थाने में जाकर पुनः शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है ससुर का कहना
ससुर का कहना है कि यह पूरा मामला झूठ है उसके द्वारा ऐसा कुछ भी नही किया गया और महिला झूठ बोल रही है.